सलमान खान की फीकी ईद, कोरोना महामारी के बीच 'राधे' उदास

सलमान खान की राधे ईद पर मिठास घोलने में कामयाब नहीं रही

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सलमान खान की राधे&nbsp;ईद पर मिठास घोलने में कामयाब नहीं रही</p></div>
i

सलमान खान की राधे ईद पर मिठास घोलने में कामयाब नहीं रही

(Photo Courtesy: Twitter)

advertisement

सलमान खान ने ईद पर अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज कर अपना कमिटमेंट पूरा किया. हालांकि, उनकी फिल्म ईद पर मिठास घोलने में कामयाब नहीं रही. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से सलमान अपनी इस फिल्म की रिलीज को टाल रहे थे. वे चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज हो, लेकिन आखिरकार इसे थिएटर्स और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया. फिल्म भारत में 2-3 थिएटर में रिलीज हुई. इसके अलावा विदेशों के थिएटर्स में भी इसे रिलीज किया गया.

आपको बता दें कि सलमान हर ईद पर अपनी एक फिल्म रिलीज करते हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में कामयाब होती रही हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. फिल्म की पहले दिन की ओवरसीज कमाई सामने आ गई है और अधिकतर जगहों पर फिल्म खास बिजनेस नहीं कर सकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईद पर रिलीज हुई राधे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले की तुलना में 40-45 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हुई भारत ने पहले दिन शानदार कमाई की थी. राधे का पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और यूएई में 2.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन रहा.

अब सबको वीकएंड का इंतजार है. माना जा रहा है कि फिल्म को बड़ी संख्या में वीकएंड पर देखा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के हालात बाकी देशों की तुलना में बेहतर हैं जिसकी वजह से यहां कमाई बेहतर हो सकती है. बात यूएई की करें तो ईद के मौके पर यहां फिल्म अच्छा कमा सकती है.

भारत में 3 सिनेमाघरों में हुई रिलीज

सलमान खान की राधे भारत में सिर्फ तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. त्रिपुरा के तीन थिएटर्स में इसे रिलीज किया गया है. त्रिपुरा में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से लग जाता है, इसलिए फिल्म का आखिरी शो 3 बजे का रखा गया है. तीन थिएटर एसएसआर रुपासी, अगरतला में बालाका सिनेमा और एसएसआर धर्मानगर थिएटर में यह फिल्म रिलीज हुई. ये तीनों स्टेट त्रिपुरा के अंदर आते हैं. एसएसआर रुपासी में राधे के 5 शो, बालाका सिनेमा में 2 शो और एसएसआर धर्मानगर में 4 शो दिखाए जाएंगे.

ऑनलाइन लीक हो गई सलमान खान की 'राधे'

लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म देखने का मौका मिला है. दिसंबर 2019 में आई फिल्म दबंग 3 के बाद अब जाकर उनकी फिल्म राधे रिलीज हुई. फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गोविंद नामदेव, गौतम गुलाटी हैं. फिल्‍म में सलमान खान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में हैं वहीं विलेन बने रणदीप हुड्डा गोवा के ड्रग माफिया. एक तरफ जैसे ही यह फिल्‍म रिलीज हुई तो इतनी ज्यादा संख्‍या में दर्शकों ने ZEE5 ऐप पर लॉगिन किया कि सर्वर क्रैश हो गया, वहीं रिलीज के कुछ ही घंटे बाद यह फिल्‍म ऑनलाइन लीक हो गई. कई वेबसाइट्स के जरिए फिल्म के पायरेटेड वर्जन को फ्री देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले सलमान ने वीडियो शेयर कर फैंस से अपील की थी कि-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक फिल्म बनाने में बहुत लोग मेहनत करते हैं. हमें बहुत दुख होता जब कुछ लोग पायरेसी करके ये फिल्म देखते हैं. आप सब से कमिटमेंट मांगता हूं फिल्म सही प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय करें. इस ईद ऑडियंस का कमिटमेंट होगा.. नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट.

साउथ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक

आपको बता दें कि राधे 2017 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म द आउटलॉज का हिंदी रीमेक है लेकिन फिल्म का रन टाइम इस फिल्म से कम है, जिसमें हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों के मुताबिक कुछ बदलाव किए गए हैं. सलमान की फिल्म का रन टाइम 2 घंटे से भी कम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ZEE ने सैटेलाइट, डिजिटल और थिएटर राइट्स के लिए लगभग 230 करोड़ रुपए में डील की हैं. 230 करोड़ की डील में राधे के मेकर्स और ZEE के बीच लगभग 40 करोड़ कम करने पर राजी हुए हैं.

सलमान खान की 'राधे' की कहानी

फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा फिल्म में एक गैंग्स्टर के किरदार में हैं. फिल्म में देखने को मिलेगा कि मुंबई शहर पर ड्रग का धंधा करने वाले अपराधी (रणदीप हुड्डा) का दबदबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, साथ ही क्राइम रेट में भी इजाफा हो रहा है और पुलिस उसके दबदबे को कम करने में नाकाम रहती है. इससे परेशान होकर नेताओं और पुलिसकर्मियों की इस सिलसिले में मीटिंग होती है. मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया जाता है कि इस अपराध को केवल एक ऑफिसर ही कम कर सकता है, जिसका नाम है राधे. राधे के काम करने का अंदाज ही अलग है, उसे अपने काम में किसी का दखल पसंद नहीं है. उसका लक्ष्य मुंबई से अपराध का खात्मा करना है. क्या राधे इस अपराध को कम करने में कामयाब रहेगा. इस फिल्म में आप यह देख सकते हैं.

ईद पर रिलीज हुई फिल्मों की पहले दिन कमाई

  • वॉन्टेड (2009)- 5.10 करोड़ रुपए

  • दबंग (2010)- 14 करोड़ रुपए

  • बॉडीगार्ड (2011)- 21 करोड़ रुपए

  • एक था टाइगर (2012)- 30 करोड़ रुपए

  • किक (2014)- 24 करोड़ रुपए

  • बजरंगी भाईजान (2015)- 26 करोड़ रुपए

  • सुल्तान (2016)- 36 करोड़ रुपए

  • ट्यूबलाइट (2017)- 20 करोड रुपए

  • रेस 3 (2018)- 27 करोड़ रुपए

  • भारत (2019)- 41 करोड़ रुपए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 May 2021,04:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT