Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले का असर, सलमान ने आतिफ को फिल्म ‘नोटबुक’ से निकाला 

पुलवामा हमले का असर, सलमान ने आतिफ को फिल्म ‘नोटबुक’ से निकाला 

CRPF के जवानों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. फिल्म से जुड़े संगठन अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं. 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
पुलवामा हमले के बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, अपकमिंग फिल्म ‘नोटबुक’  
i
पुलवामा हमले के बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, अपकमिंग फिल्म ‘नोटबुक’  
फोटो:Twitter 

advertisement

पुलवामा में CRPF के जवानों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकनिंग फिल्म नोटबुक से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है. ऐसी खबर हैं कि पुलवामा हमले के बाद सलमान ने ये फैसला लिया है.

तमाम सितारे और फिल्म से जुड़े संगठन अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA की ओर से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पाकिस्‍तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की घोषणा की जा चुकी है.

लोग सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर जवानों की शहादत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की जानी मानी हस्तियां घटना की निंदा के साथ-साथ जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतिफ असलम ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म नोटबुक के लिए गाना रिकॉर्ड किया था. लेकिन सलमान ने पुलवामा हमले के बाद आतिफ के गाने को फिल्म से हटाने का फैसला लिया है. उन्‍होंने अपने प्रोडक्‍शन हॉउस को निर्देश जारी कर दिया है कि जल्द ही दूसरे सिंगर के साथ फिल्म के गाने की रिकॉर्डिग शुरू की जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में रविवार एक एडवर्टाइज की शूटिंग रोक दी. ये सभी स्टार्स सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए शूटिंग रोक कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

यही नही ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तानी एक्टर्स और कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर आधिकारिक तौर पर बैन लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि बैन के बावजूद अगर कोई संस्था पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करती है तो उस पर AWCWA की ओर से सख्त कार्यवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: बॉलीवुड का विरोध, पाक कलाकारों को बैन करने की मांग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Feb 2019,03:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT