ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमला: बॉलीवुड का विरोध, पाक कलाकारों को बैन करने की मांग  

एफडब्लूआईसीई ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने की मांग की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में रविवार एक एडवर्टाइज की शूटिंग रोक दी. दरअसल इन क्रिकेटर के अलावा कई स्टार्स फिल्मसिटी में एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वो लोग सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए शूटिंग रोक कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज (एफडब्लूआईसीई) ने शेयर की थी. इतना ही नहीं इस बीच शहीदों के लिए प्रेयर मीट भी रखी गई और कैंडल मार्च भी निकाली गई. तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी.

एफडब्लूआईसीई ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने की मांग की है. वहीं बॉलीवुड की फिल्में पाकिस्तान में रिलीज करने पर रोक लगाने की मांग की है.

”एफडब्लूआईसीई पाकिस्तानी आर्टिस्ट को भारतीय फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं देगा. यही नहीं बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में रिलीज होने पर भी रोक लगाई जाएगी.  फिल्म उद्योग की बात करें तो अब पाकिस्तान के साथ कोई संबध नहीं रखा जाएगा.  
अशोक पंडित, चीफ एडवाइजर, एफडब्लूआईसीई

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद गए थे. इस घटना के बाद से पूरा देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस घटना के विरोध में 24 फिल्म संगठनों ने गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें क्रिकेट की जानी मानी हस्तियां, अमिताभ बच्चन और तमाम बॉलीवुड से जुड़े लोग शामिल थे.

पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन करने का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि एक भी पाक आर्टिस्ट पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा के लिए सामने नहीं आया. हम आशा करते हैं कि भारत की म्यूजिक कंपनियां, डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर फेडरेशन के इस फैसले का साथ देंगे.  
अशोक पंडित, चीफ एडवाइजर, एफडब्लूआईसीई

टीवी शो से नवजोत सिंह की छुट्टी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है. सिद्धू ने कहा था कि

कुछ लोगों की करतूतों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?

दरअसल सिद्धू के बयान पर लोग उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर किए जाने की मांग कर रहे थे. इन लोगों का कहना था कि वे अब 'द कपिल शर्मा शो' तभी देखेंगे, जब सिद्धू को उससे बाहर कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस शो में अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: सिद्धू को भारी पड़ी पाक पर नरमी,कपिल शर्मा शो से आउट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×