Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विवेक ओबेरॉय का सलमान से सवाल,क्या माफ करने में यकीन रखते हैं?

विवेक ओबेरॉय का सलमान से सवाल,क्या माफ करने में यकीन रखते हैं?

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच कई सालों से मनमुटाव चल रहा है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच कई सालों से मनमुटाव चल रहा है
i
सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच कई सालों से मनमुटाव चल रहा है
फोटो:Twitter 

advertisement

विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान विवेक से सलमान खान के बारे में सवाल किया गया तो अगर उन्हें सलमान खान से कुछ पूछना होगा तो वे क्या पूछेंगे. तो विवेक ने जवाब दिया कि वो सलमान से एक ही सवाल करेंगे कि क्या सलमान माफ करने पर यकीन करते हैं.

सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच मनमुटाव का ये सिलसिला कई सालों पुराना है. इससे पहले भी विवेक सलमान से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग चुके हैं. विवेक ने एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान खान से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी लेकिन, सलमान ने उन्हें इग्नोर कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विवेक ओबरॉय ने एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान खान से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी लेकिन, सलमान ने उन्हें इग्नोर कर दिया था.फोटो:Twitter 

हम दिल दे चुके सनम से शुरू हुआ था सिलसिला

दरअसल सलमान और विवेक के बीच ये तल्खियों का ये सफर साल 1999 में शुरू हुआ था. इस समय सलमान, एश्वर्या रॉय के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और एश्वर्या के बीच दूरियां बन गईं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसी दौरान एश्वर्या और विवेक के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आने लगीं. लेकिन साल 2003 में विवेक ने अचनाक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सलमान पर जान से मारने जैसी धमकियों के आरोप लगाए. सलमान और विवेक के बीच विवाद की वजह है ऐश्वर्या राय को बताया गया.

यह भी पढ़ें: SC ने चुनाव आयोग से कहा-मोदी बायोपिक देखकर आइए, 22 को फिर सुनवाई

पीएम की बायोपिक पर सुप्रीम कोर्ट का EC को निर्देश

विवेक की इस फिल्म पर लंबे समय से विवाद चल रहा है. विपक्ष ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी थी.

पीएम मोदी के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर फैसला लेने से पहले फिल्म को देखने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Modi Web Series Review: सिर्फ मोदी जी का महिमामंडन और कुछ भी नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT