‘दबंग 3’ की MP में शूटिंग खत्म, सलमान ने शेयर की तस्वीर 

सलमान पिछले 12 दिनों से मध्यप्रदेश के महेश्वर में ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे थे.

द क्विंट
बॉलीवुड
Published:
एमपी में दबंग 3 की शूटिंग खत्म
i
एमपी में दबंग 3 की शूटिंग खत्म
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ की एमपी में चल रही शूटिंग खत्म हो गई है. सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर शूटिंग शेड्यूल पूरा होने की जानकारी दी है और अपनी तस्वीर भी शेयर की है. सलमान पिछले 12 दिनों से मध्यप्रदेश के महेश्वर में ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि उनकी शूटिंग को लेकर कई विवाद भी हुए.

महेश्वर में शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें शिवलिंग एक तख्त से ढका हुआ नजर आ रहा था. जैसे ही ये तस्वीर सामने आई लोगों ने सलमान को निशाने पर ले लिया. लोगों ने सलमान पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिवलिंग का अपमान किया है. 

सलमान ने खुद को बताया था शिवभक्त

महेश्वर में शिवलिंग को लेकर इतना विवाद बढ़ा कि खुद सलमान को आकर सफाई देनी पड़ी. सलमान ने यहां तक कहा कि वो खुद शिवभक्त है. शिवलिंग के ऊपर सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- सलमान की सफाई, शिवलिंग का नहीं किया अपमान, मैं खुद शिवभक्त

शिवलिंग को तो लेकर विवाद हुआ ही, साथ ही राजवाड़ा में हो रहे शूटिंग को लेकर भी लोकल लोगों ने ऐतराज जताया था. लोगों ने आरोप लगाया था कि सलमान की फिल्म की शूटिंग की वजह से पूरा राजवाड़ा बंद कर दिया गया है, जिस वजह से लोग वहां मौजूद मां अहिल्या के दर्शन के लिए नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान की फिल्म दबंग 3 शूटिंग को लेकर विवाद, लोगों ने की शिकायत

सलमान 'दबंग 3' में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग दो लुक में नजर आएंगे. इनमें से एक युवा चुलबुल पांडे का किरदार होगा, जबकि दूसरा किरदार मौजूदा चुलबुल पांडे का होगा. युवा चुलबुल को परदे पर उतारने के लिए सलमान अपना वजन कम करेंगे.

'दबंग 3' को अरबाज खान प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म के जरिए सलमान के दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी अश्विनी मांजरेकर को भी लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा चुलबुल की पत्नी 'रज्जो' के किरदार को दोहराती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें-

‘दबंग 3’ में दो बिलकुल अलग-अलग लुक में नजर आएंगे सलमान खान?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT