सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू होते ही विवादों में फंस गई है. सलमान आजकल अपनी फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर में कर रहे हैं. लोकल लोगों का आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के लिए पूरा राजवाड़ा बंद कर दिया गया है, जिस वजह से लोग वहां मौजूद मां अहिल्या के दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
शूटिंग के लिए पूरे किले को फिल्म यूनिट में तब्दील कर दिया है, जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. राजवाड़ा को लेकर वहां के लोगों में काफी मान्यता है. साथ ही इसी परिसर के पास कई पर्यटक स्थल भी है. शूटिंग के दौरान राजवाड़ा का मेन दरवाजा बंद कर दिया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को यहां से वापस लौटना पड़ता है.
मंगलवार को थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने राजवाड़ा खुलवाया गया. फिल्म की शूटिंग के लिए प्रशासन ने 29 शर्तों के साथ परमिशन दी थी, शूटिंग शुरू होते ही प्रशासन की मौजूदगी में शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी जानकारी कलेक्टर गोपालचंद्र को भी दी गई है.
वहीं फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान कुछ डांसर का साधु संतों के गेटअप में डांस करना लोगों को पसंद नहीं आया है. यहां के साधु संतों ने शिकायत की है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, इसलिए शूटिंग बंद कर कार्यवाही की जाए.
सलमान खान अहिल्या परिसर और नर्मदा तट पर हुड दबंग दबंग गाने पर डांस करते नजर आए, वहीं फ्री टाइम में सलमान खान ने नर्मदा में मछलियों को दाना भी डाला. महेश्वर के लोग फिल्म को लेकर उत्साहित है, लेकिन फिल्मवालों के राजवाड़ा को बेवजह बंद करने से नाराज भी है.
यहां शूटिंग देखने के लिए भी बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच रहे है. लोगों का आरोप है कि सलमान की सुरक्षा में मौजूद बाउंसर लोगों का मोबाईल छिन रहे हैं. शूटिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की व्यवस्था जरूर रहती है, इसके बावजूद बाउंसर लोगों को परेशान करते हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)