‘आर्टिकल 15’ की ‘गौरा’ शायोनी गुप्ता से खास बातचीत

‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की शायोनी गुप्ता.

दीपशिखा
बॉलीवुड
Updated:
‘आर्टिकल 15’ में नजर आएंगी शायोनी गुप्ता
i
‘आर्टिकल 15’ में नजर आएंगी शायोनी गुप्ता
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरापर्सन: गौतम शर्मा

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' 28 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जातिवाद के मुद्दे को बड़ी सेंसेटिविटी के साथ पेश किया गया है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे छोटी जाति माने जाने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए अगड़ी जाति के लोग रेप जैसा घिनौना जुर्म करते हैं.

फिल्म में इस रेप केस को सुलझाने का जिम्मा आयुष्मान खुराना के पास आता है, जो गांव में फैले जातिवाद के बीच इंसाफ की लड़ाई लड़ते हैं. आयुष्मान पहली बार पुलिस अफसर बने हैं और एक्टर शायोनी गुप्ता ने इस फिल्म में एक गांव की लड़की 'गौरा' का किरदार निभाया है, जो कि इस तहकीकात से काफी हद तक जुड़ी होती है.

फिल्म की रिलीज से पहले, क्विंट हिंदी ने शायोनी गुप्ता से उनके रोल और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने को लेकर उनके अनुभव के बारे में बात की. 'आर्टिकल 15' में अपने रोल के बारे में बताते हुए, शायोनी ने कहा,

मेरे कैरेक्टर का नाम ‘गौरा’ है . एक गांव की लड़की है. शेड्यूल कास्ट है. वंचित है और बहुत सारी दिक्कतें हैं. जो तहकीकात चल रही है फिल्म में, उसके साथ काफी जुड़ी हुई है. जो खास बात है गौरा में, वो ये कि वह बहुत ही बहादुर है और डरती नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस रोल में आप एकदम अलग अंदाज में नजर आईं हैं. एकदम डी-ग्लैम अवतार है जो कि ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ से बिलकुल अलग है. तो दोनों में क्या चैलेंज था. दोनों में ही कौन सा आपका पसंदीदा कैरेक्टर है?

दोनों ही बहुत ही सुंदर, कॉम्प्लेक्स और अच्छी तरह लिखे गए कैरेक्टर हैं. हां, बहुत जमीन-आसमान का फर्क है. जैसे वो दिखती हैं, दोनों जिस दुनिया से हैं, जो भाषा है, जो सोच है, जो कठिनाई है, सब अलग है इन दोनों की जिंदगी में, पर दोनों ही उतने ही प्यारे हैं.

आयुष्मान खुराना के साथ काम करना कैसा रहा?

बहुत ही मजेदार. मैं उसको क्यूटी बुलाती हूं. बहुत ही स्वीट है. वो आज भी चंडीगढ़ का ही लगता है. मुंबई का जरा भी प्रभाव पड़ा है. ऐसा कुछ नहीं कि वो बड़ा हम्बल है, वो बस नॉर्मल है. हमारा फोकस एक ही था, अच्छा खाना खाना खाने के बारे में बात करना, क्रिकेट खेलना और शेर-ओ-शायरी करना, गाना सुनना, गजल सुनते थे हम, हम साथ में गाना गाते थे.

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का नया सीजन आ रहा है. तो उसके लिए क्या तैयारियां चल रहीं हैं?

हमारे पास इस साल एक नई डायरेक्टर हैं. अनु नहीं नूपुर अस्थाना डायरेक्ट कर रहीं हैं, तो एक नई एनर्जी है. कुछ पुराने एक्टर्स नहीं हैं, कुछ नए एक्टर्स हैं. हम चार लड़कियां हैं. सुंदर और मजेदार है लेकिन हेक्टिक भी है.

‘फैन’ में आपने शाहरुख खान के साथ काम किया है, तो उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

शाहरुख के साथ खराब अनुभव कैसे हो सकता है? वो इतने सुंदर इंसान हैं. बहुत ही गिविंग हैं. इतना प्यार देते हैं. मुझे यकीन है सब उनके बारे में ये ही कहते हैं. वो सबको बहुत खुश रखते हैं. वो अब तक जिनसे मिली हूं उनमें सबसे मजाकिया और मोह लेने वाले इंसान हैं .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2019,09:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT