Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजीराव की हुई मस्तानी,लेक कोमो के इस विला में निभाई गई सभी रस्में

बाजीराव की हुई मस्तानी,लेक कोमो के इस विला में निभाई गई सभी रस्में

क्यों खास है इटली के लेक कोमो के पास बसा ये खूबसूरत विला

अंशुल तिवारी
बॉलीवुड
Updated:
(फोटोः @deepikapadukone)
i
null
(फोटोः @deepikapadukone)

advertisement

लंबे वक्त के बाद आखिरकार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें सामने आ ही गईं. दीपिका और रणवीर दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

दोनों ने इस शादी के लिए इटली के खूबसूरत लेक कोमो को चुना था. 14-15 नवंबर को लेक कोमो के एक विला del Balbianello में शादी की सभी रस्में निभाई गईं. आइए देखते हैं लेक कोमो और उस खास विला Del Balbianello की तस्वीरें, ताकि आप भी जान सकें कि रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी के लिए लेक कोमो के इस खास विला को ही क्यों चुना.

लेक कोमो का खूबसूरत विला Del Balbianello

(फोटोः )

विला डेल बाल्बिनेलो इटली के लेनो में स्थित है. यह लेक कोमो के किनारे बसी खूबसूरत इमारतों में से एक है. इटेली की एक वेडिंग वेबसाइट पर इस जगह के बारे में लिखा गया है-

अपनी आंखें बंद करिए. सोचिए कि हरे-भरे पहाड़ों से घिरी एक खूबसूरत झील, जिसे देखते ही सांसे ठहर जाएं. हरियाली से भरी वादियां और खूबसूरत झील का किनारा...और इन सबके बीच बना आलीशान विला. आंखें खोलिए...ये सपना नहीं, हकीकत है. इसी जगह का नाम है डेल बाल्बिनेलो विला. 

लेक कोमो की खूबसूरत वादियों में ही हुई थी अंबानी की बेटी की सगाई

लेक कोमो सालों से हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए पसंदीदा जगह रही है. हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी और एमल क्लूनी का विला भी इसी जगह है. इतना ही नहीं, इसी साल सितंबर महीने में देश के बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा की इंगेजमेंट सेरेमनी भी यहीं होस्ट की थी.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने लेक कोमो की खूबसूरत वादियों में ही एक दूसरे को रिंग पहनाई थी.

क्यों खास है डेल बाल्बिनेलो विला?

लेक कोमो से अलग डेल बाल्बिनेलो विला अपने आप में ही खास है. ये विला हसीन वादियों से घिरा हुआ है और लेक के बिल्कुल किनारे बना हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेक कोमो में बसी इटली के नेशनल ट्रस्ट FAI की 52 इमारतों में से डेल बाल्बिनेलो ही वो विला है, जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट जाते हैं. साल 2015 में इस बिला में करीब 90,000 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे थे.

इस विला में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इनमें जेम्स बॉन्ड की फिल्म कैसीनो रोयाले की फिल्म भी शामिल है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी

del Balbianello विला में ही रणवीर और दीपिका की शादी होनी है. रणवीर सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि दीपिका कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इस खास शादी की वजह से ही डेल बाल्बिनेलो विला को हफ्तेभर के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है. शादी के बाद दीपिका और रणवीर 18 नवंबर को स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद दीपिका और रणवीर भारत में अपने मेहमानों के लिए दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.

21 नवंबर को दीपिका के माता-पिता प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण बेंगलुरु के लीला होटल में रिसेप्शन पार्टी देंगे. वहीं 28 नवंबर को रणवीर के माता-पिता जगजीत सिंह भवनानी और अंजू भवनानी मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में रिसेप्श पार्टी देंगे. इस पार्टी में दोनों फिल्मी सितारों के दोस्त यानी बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Nov 2018,02:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT