Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहरुख ने बॉलीवुड में पूरे किये 31 साल, 'किंग खान' ने कैसे मनाया जश्न?

शाहरुख ने बॉलीवुड में पूरे किये 31 साल, 'किंग खान' ने कैसे मनाया जश्न?

Shah Rukh Khan से एक प्रशंसक ने उनके 31 साल के करियर में उनकी "गौरवपूर्ण उपलब्धि" के बारे में पूछा.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shahrukh khan famous pose&nbsp;</p></div>
i

Shahrukh khan famous pose 

फोटो- Instagram (imsrk)

advertisement

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत फिल्म निर्माता राज कंवर की फिल्म "दीवाना" से की. यह फिल्म 25 जून 1992 में रिलीज हुई थी और रविवार 25 जून 2023 को, फिल्म के 31 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इस अवसर को खास बनाने के लिए लिए, SRK ने अपने ट्विटर हैंडल पर 15 मिनट लंबे "#AskSRK" सत्र की मेजबानी की.

completing 31 years of the film Deewana

फोटो- twitter

उन्होंने लिखा, "वाह, अभी एहसास हुआ कि उस दिन को 31 साल हो गए हैं, जब दीवाना स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. यह सफर काफी अच्छा रहा है." उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा और पूछा कि हम 31 मिनट #AskSRK कर सकते हैं. इसके बाद उनके फैंस शाहरुख खान से लगातार सवाल पूछने लग गये.हुत सारे लोगों को कई बार मनोरंजन करना. बस इतना ही."

एक प्रशंसक ने शाहरुख से उनके 31 साल के करियर में उनकी "गौरवपूर्ण उपलब्धि" के बारे में पूछा और अभिनेता के जवाब ने इंटरनेट पर कई लोगों का दिल जीत लिया. शाहरुख ने लिखा, "बहुत सारे लोगों का कई बार मनोरंजन करना. बस इतना ही."

#AskSRK

फोटो- twitter

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर पर हुए शाहरुख के सवाल-जवाब सत्र की कुछ अन्य झलकियां:

'पठान' फिल्म के अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को आगामी 'जवान' फिल्म के टीजर के बारे में भी संकेत दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "अन्य परिसंपत्तियों को स्थापित करने के लिए यह सब तैयार है. चिंता न करें, यह सब एक खुशहाल जगह पर है #जवान." #जवान, जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म को एटली द्वारा निर्देशित किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT