Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेविड लेटरमैन के लिए किचन में खाना बनाते क्यों नजर आए शाहरुख खान?

डेविड लेटरमैन के लिए किचन में खाना बनाते क्यों नजर आए शाहरुख खान?

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
डेविड लेटरमैन के लिए किचन में खाना बनाते क्यों नजर आए शाहरुख खान?
i
डेविड लेटरमैन के लिए किचन में खाना बनाते क्यों नजर आए शाहरुख खान?
(फोटो: ट्विटर/SRK Universe)

advertisement

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने मच अवेटेड स्पेशल शो 'My Next Guest With David Letterman And Shah Rukh Khan' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस शो में बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान के इंटरव्यू के साथ-साथ उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को भी दिखाया जाएगा. ये खास एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगा.

ट्रेलर की शुरुआत में डेविड लेटरमैन शाहरुख के लिए कहते हैं, ‘दुनिया का सबसे पॉपुलर फिल्म स्टार’.

इस ट्रेलर में लेटरमैन संग शाहरुख के इंटरव्यू के अलावा, उनकी निजी जिंदगी की भी कई झलकियां दिखाई गई हैं. शाहरुख और लेटरमैन एक्टर के बंगले मन्नत में बाइक चला रहे हैं. वहीं, शाहरुख ने लेटरमैन के लिए खास इटैलियन फूड भी बनाया.

डेविड लेटरमैन और शाहरुख खान का ये टॉक शो इसी साल मई में रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, लेटरमैन ईद पर इंडिया भी आए थे, जिसे ट्रेलर में दिखाया भी गया है.

‘मैंने सालों तक डेविट लेटरमैन के लेट-नाइट टॉक शो देखे हैं, और उनके इंटरव्यू लेने के स्टाइल का मैं काफी बड़ा फैन हूं. उनके साथ अपनी स्टोरी शेयर कर मैं काफी खुश हूं. और इसका नेटफ्लिक्स पर होना और भी स्पेशल है- मैं कई प्रोजेक्ट्स को लेकर उनके साथ काम कर रहा हूं.’
लेटरमैन और नेटफ्लिक्स के साथ काम करने पर शाहरुख ने कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेसब्र हुए फैंस

ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी बेसब्री दिखा रहे हैं. ट्विटर पर शाहरुख खान और ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. #SRKOnLettermanShow हैशटैग के साथ भी कई फैंस ट्वीट कर रहे हैं.

शाहरुख खान के साथ इंटरव्यू पर डेविड लेटरमैन ने कहा, 'इस जॉब का बेस्ट पार्ट है लोगों से मिलना. ऐसे हर सेशन के बाद मैं सोचता हूं कि इस स्मार्ट शख्स से मैंने काफी कुछ सीखा.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT