advertisement
पठान (Pathaan) की अपार सफलता के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पठान 2 के लिए पूरी तरफ तैयार हैं. सोमवार को मीडिया से रूबरू होने सामने आये शाहरुख खान ने कहा कि "जब भी फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद चाहेंगे कि मैं पठान 2 करूं, मैं करूंगा." इस मौके पर शाहरुख खान के साथ उनके को-स्टार दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मौजूद थे.
मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, "हमने पठान को कोरोना के दौरान शूट किया था. हमने बहुत मेहनत की. इसलिए पूरी तरह से वर्कमोड में थे. उन चीजों के बावजूद जो फिल्म की खुशहाल रिलीज को रोक सकती थीं, इस फिल्म को इतना समर्थन देने के लिए शुक्रिया."
जॉन अब्राहम के साथ काम करने पर शाहरुख खान ने कहा कि जॉन मेरा बहुत पुराना दोस्त है. मुझे एहसास हुआ कि जॉन के साथ काम करने के लिए मुझे अपनी बॉडी बनानी होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर्स को शुक्रिया कहते हुए किंग खान ने कहा, 'मुझे फिल्म खत्म करने की कोई जल्दी नहीं है. मेरी सच्ची इच्छा खुशियां बांटना है और जब मैं असफल होता हूं तो सबसे ज्यादा दुख मुझे होता है. पठान एक बड़ी, महंगी फिल्म है. मैं आदि (आदित्य चोपड़ा) और सिड (सिद्धार्थ चोपड़ा) का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा."
पठान की सफलता पर शाहरुख खान ने कहा कि इन चार दिनों में मैं अपने पिछले चार सालों को भूल गया हूं.
इस बीच जब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “पठान आई है, हिट हुई है. उसके बाद क्या बनाएंगे?” तो वहां मौजूद फैंस चिल्लाए, “पठान 2”. इसपर सिद्धार्थ ने जवाब दिया: "इंशा अल्लाह."
अगला जवाब शाहरुख खान का था. उन्होंने कहा "यह हमारे लिए, मेरे परिवार के लिए एक बड़ा दिन है. हमने ऐसी खुशी का कई समय से अनुभव नहीं किया है. जब भी वह (सिद्धार्थ आनंद) चाहेंगे कि मैं पठान 2 करूं, मैं करूंगा. अगर वे सीक्वल बनाना चाहते हैं, तो इसे करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी."
शाहरुख खान ने 'भाईजान' के लिए कहा कि "इस फिल्म को इतना शानदार बनाने के लिए सलमान का शुक्रिया. फिल्म के सबसे अच्छे डायलॉग में से एक है 'ये पेन किलर है, च्युइंग गम नहीं'.
मीडिया के एक सवाल पर दीपिका ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए निकले हैं. हम प्यार और सही इरादों के साथ एक फिल्म बनाने के लिए हैं. हमें फिल्म बनाने में बहुत मजा आया. शाहरुख खान ने मुझे सिखाया था कि उन लोगों के साथ काम करना महत्वपूर्ण है, जिनके साथ आपका अच्छा समय गुजरता है."
शाहरुख के बारे में बोलते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि
साथ ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि “जब हमने फिल्म बनाई, तो मुझे एहसास हुआ कि शाहरुख खान को डायरेक्ट करना एक जिम्मेदारी है. वह मिट्टी के समान है. आप उनसे जैसा करने को कहेंगे वो करेंगे. इसके माध्यम से मुझे एहसास हुआ कि अगर किसी भी तरह से शाहरुख खान की फिल्म अच्छा नहीं करती है, तो यह डायरेक्टर की वजह से है, न कि शाहरुख खान की वजह से."
शाहरुख खान की पठान न केवल घरेलू बल्कि विश्व स्तर पर भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने 5 दिन के अंदर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)