Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 5 दिन में कमाई 550 करोड़ के पार

Pathaan का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 5 दिन में कमाई 550 करोड़ के पार

Pathaan Day 5 Collection: फिल्म ने 5वें दिन भी 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई</p></div>
i

पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

(फोटोः पीटीआई)

advertisement

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की  फिल्म पठान (Pathaan) की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. वहीं हर दिन की कमाई के साथ नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. बता दें कि फिल्म ने रिलीज से अब तक दुनिया भर में 550 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने रविवार को इंडिया में 70 करोड़ का जादुई कलेक्शन किया है. पठान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 70 करोड़, तीसरे दिन 36 करोड़ और चौथे दिन 51.5 करोड़ रुपये कमाए. जबकि 5वें दिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

वहीं पांच दिनों में 'पठान' ने 550 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया. इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन 300 करोड़ से ज्यादा का हो गया. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म ने पांच दिनों में 282.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

फिल्म पठान ने 5वें दिन 282.50 करोड़ की कमाई कर KGF 2 और बाहुबली 2 को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि फिल्म KGF 2 के हिंदी वर्जन का 5वें दिन 219.56 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि बाहुबली 2 की कमाई 275.5 करोड़ रुपये थे.

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान के रिलीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शाहरुख का धमाका इतना जोर का होगा. इतना ही नहीं फिल्म ने उन बायकॉट गैंग को भी अंगुठा दिखा दिया है.

फिल्म की बात करें तो चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख खान इस बार पठान में फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की एक्टिंग और एक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है. जबकि सलमान खान के कैमियो ने फैंस को पठान देखने को बेकरार कर दिया है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT