advertisement
दिल टूटने का गम क्या होता है, ये शाहिद कपूर भी बखूबी जानते हैं. उनका एक ब्रेकअप बॉलीवुड की सुर्खियां भी बन चुका है. दिल टूटने के बाद 'खुद को बर्बाद करने वाले फेज’ से वो भी गुजर चुके हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया. एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ वाले पलों को वो जी चुके हैं.
उनकी अपकमिंग फिल्म, 'कबीर सिंह' में उन्होंने एक सर्जन का रोल किया है, जो दिल टूटने के बाद खुद को बर्बाद कर लेना चाहता है.
उन्होंने कहा कि इससे बाहर निकलने का सबसे बेहतर तरीका है कि इन नेगेटिव इमोशन्स को अपनी एक्टिंग में दिखाएं. शाहिद ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में ‘कबीर सिंह’ वाला ये फेज जरूर आता है.
शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई डार्क कैरेक्टर्स निभाए हैं, लेकिन ‘कबीर सिंह’ का रोल सभी से अलग है. एक गुस्सैल, शराबी का रोल प्ले करने पर शहिद ने कहा, ‘ वो रियल है, वो कुछ भी फेक करने की कोशिश नहीं करता. ऐसा हम खुद के साथ भी करते हैं. आपको खुद को यह समझाने कि जरूरत है कि आप एक अच्छे इंसान हैं और इस बुरे समय से बाहर आकर खुद से मिल सकते हैं .’
शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ एक हैप्पी फिल्म है.
‘उड़ता पंजाब’ के ड्रग एडिक्ट रैपर टोमी सिंह के कैरेक्टर को याद करते हुए शाहिद ने कहा, “कबीर सिंह’ सेल्फिश नही हैं. मुझे ये समझना पड़ा कि वो जो करता है, वो क्यों करता है, ताकि मैं अपने रोल को अच्छे से समझ सकूं.’
तेलगू भाषा की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक ‘कबीर सिंह’ को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है. इसमे शाहीद के ऑपोजिट कियारा आडवाणी हैं. फिल्म 21 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)