पहली बार पुराने लव रिलेशंस पर छलका शाहिद कपूर का दर्द

ब्रेकअप का दर्द क्या होता है, ये अच्छे से जानते हैं शाहिद कपूर

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
ब्रेकअप का दर्द क्या होता है, ये अच्छे से जानते हैं शाहिद कपूर
i
ब्रेकअप का दर्द क्या होता है, ये अच्छे से जानते हैं शाहिद कपूर
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

दिल टूटने का गम क्या होता है, ये शाहिद कपूर भी बखूबी जानते हैं. उनका एक ब्रेकअप बॉलीवुड की सुर्खियां भी बन चुका है. दिल टूटने के बाद 'खुद को बर्बाद करने वाले फेज’ से वो भी गुजर चुके हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया. एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ वाले पलों को वो जी चुके हैं.

उनकी अपकमिंग फिल्म, 'कबीर सिंह' में उन्होंने एक सर्जन का रोल किया है, जो दिल टूटने के बाद खुद को बर्बाद कर लेना चाहता है.

मैंने अपने गंभीर, आक्रोश, खुद को बर्बाद करने और दिल टूटने वाले पलों को जिया है, जिनमें मैं कंट्रोल में नही रहता था.
शाहिद कपूर, एक्टर

उन्होंने कहा कि इससे बाहर निकलने का सबसे बेहतर तरीका है कि इन नेगेटिव इमोशन्स को अपनी एक्टिंग में दिखाएं. शाहिद ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में ‘कबीर सिंह’ वाला ये फेज जरूर आता है.

कुछ लोग जो महसूस करते हैं उसे सबके सामने रख देते हैं, वहीं कुछ अपने इमोशन्स को अपने भीतर ही रखते हैं. लेकिन टूटने का एहसास, उस दुख से बाहर न निकल पाना पर खुद को बर्बाद कर देता है. ज्यादा प्यार ही ज्यादा गुस्से का कारण बनता है.
शाहिद कपूर, एक्टर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘कबीर सिंह’ में एकदम अलग अंदाज में दिखेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई डार्क कैरेक्टर्स निभाए हैं, लेकिन ‘कबीर सिंह’ का रोल सभी से अलग है. एक गुस्सैल, शराबी का रोल प्ले करने पर शहिद ने कहा, ‘ वो रियल है, वो कुछ भी फेक करने की कोशिश नहीं करता. ऐसा हम खुद के साथ भी करते हैं. आपको खुद को यह समझाने कि जरूरत है कि आप एक अच्छे इंसान हैं और इस बुरे समय से बाहर आकर खुद से मिल सकते हैं .’

फिल्म ‘कबीर सिंह’ में कुछ इस तरह से नजर आएंगे शाहिद कपूर(फोटो: स्क्रीनशॉट)

शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ एक हैप्पी फिल्म है.

‘इसमे रोमांस है और इसके कुछ डार्क पार्ट हैं, लेकिन इंट्रस्टिंग ये है कि आपको यही सीन अट्रैक्ट करेंगे. जब आप ये फिल्म देखने जाएंगे तो आपको बहुत कुछ मिलेगा.’ 
शाहिद कपूर, एक्टर

‘उड़ता पंजाब’ के ड्रग एडिक्ट रैपर टोमी सिंह के कैरेक्टर को याद करते हुए शाहिद ने कहा, “कबीर सिंह’ सेल्फिश नही हैं. मुझे ये समझना पड़ा कि वो जो करता है, वो क्यों करता है, ताकि मैं अपने रोल को अच्छे से समझ सकूं.’

तेलगू भाषा की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक ‘कबीर सिंह’ को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है. इसमे शाहीद के ऑपोजिट कियारा आडवाणी हैं. फिल्म 21 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jun 2019,10:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT