advertisement
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है, भले ही ये फिल्म क्रिटिक्स को कुछ खास पसंद नहीं आई हो, लेकिन फिल्म ने 5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 30 से 35 करोड़ के बीच था, इस लिहाज से फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है.
ट्र्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पांचवें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने मंगलवार को 16.53 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 104.90 करोड़ रुपए हो गया है. बतौर सोलो एक्टर 'कबीर सिंह' 100 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने वाली शाहिद की पहली फिल्म है. तरण आदर्श ने फिल्म को ब्लॉकस्टर घोषित किया है.
'कबीर सिंह' बाकी फिल्मों के मुकाबले कम स्क्रीन(3123) पर रिलीज हुई थी पर फिल्म की कमाई ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. शाहिद की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है.
वैसे कबीर सिंह को आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. फिल्म की कहानी और शाहिद कपूर के कैरेक्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है. 'कबीर सिंह' में शाहिद का गुस्सा, उनका पागलपन, और महिलाओं के प्रति उनका बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आ रहा. शोभा डे के बाद सेंसर बॉर्ड के एक और मेंबर ने 'कबीर सिंह' के कंटेट पर सवाल उठाया है. वहीं कुछ डॉक्टर्स ने 'कबीर सिंह' को बैन करने तक की बात भी कह दी है.
इन सब आलोचनाओं के बाद भी 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. 'कबीर सिंह' के शो वर्किंग डेज में भी हाउसफुल जा रहे हैं. यह फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. शाहिद कपूर अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं, जो उनके सोशल मीडिया के पोस्ट से ही लगता है. 'कबीर सिंह' जितनी कमाई वीकडेज में कर रही है, आमतौर पर उतनी कमाई फिल्में वीकेंड में भी नहीं कर पाती.
ये भी पढ़ें-
‘तेरे नाम’ से ‘कबीर सिंह’ तक, हमेशा महिला ही गलत और बेबस क्यों?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)