Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तनुश्री पर 2008 में हुआ था हमला,10 साल बाद फिर सामने आया वीडियो

तनुश्री पर 2008 में हुआ था हमला,10 साल बाद फिर सामने आया वीडियो

विदेश से आने के बाद तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: YouTube)
i
null
(फोटो: YouTube)

advertisement

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता 2008 की एक घटना को लेकर आजकल चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना पाटेकर,गणेश आचार्य पर कई आरोप लगाए हैं, उन्होंने एक बार साल 2008 के मामले को उठाया जब वो फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने से अलग हो गईं थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि वो गाना उन्हें अकेले करना था बाद में नाना पाटेकर को उसमें शामिल किया गया. तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना ने सेट पर जबरन उनका हाथ पकड़कर इंटीमेट डांस स्टेप करने की कोशिश की. तनुश्री ने सिर्फ नाना पर ही नहीं गणेश आचार्य और विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाए हैं. इस घटना के तनुश्री के कार पर हमला भी किया गया था, जिसका वीडियो सामने आया है.

तनुश्री के गाने से अलग होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने उन पर और उनके परिवार पर हमला किया था. ये हमला तब हुआ था जब तुनश्री अपनी कार में अपने पैरेंट्स के साथ बैठी थीं. उस वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में से कुछ लोग कार पर चढ़कर उसे तोड़ने की कोशिश करते हैं. एक शख्स अपने कैमरे से कार के शीशे को तोड़ता और टायर से हवा निकालता है. पुलिस भी मौजूद होती है, लेकिन काफी मशक्कत के बाद ही इस हंगामे को शांत किया जाता है.

तनुश्री कुछ फिल्मों में काम करने के बाद विदेश चली गई थीं. अब दो साल विदेश में रहने के बाद वो वापस आ गई हैं.

जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब तनुश्री से  #MeToo कैंपेन के बारे पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा,  "मैं नाम लेना चाहती हूं - एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने में मेरे साथ एक इंटिमेट सीन करने की इच्छा जताई थी. मेरे मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा था. ये सीन मेरे एक सोलो सीक्वेंस के तौर पर शूट होना था.

तनुश्री ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की तो सेट पर मौजूद किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म बिरादरी के किसी एक भी व्यक्ति ने नाना पाटेकर के बर्ताव की निंदा नहीं की.

तनु श्री के इस इंटरव्यू के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया तो कई स्टार्स खामोश रहे. प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भाष्कर, रिचा चड्डा और फरहान ने उनका सपोर्ट किया तो वहीं अमिताभ और सलमान खान इस मसले पर चुप रहे.

तनुश्री के सपोर्ट में कई सितारे लेकिन चुप हैं अमिताभ और सलमान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2018,09:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT