Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब फिल्मों में कैसे शूट होंगे इंटिमेट सीन? शूजीत सरकार का सवाल  

अब फिल्मों में कैसे शूट होंगे इंटिमेट सीन? शूजीत सरकार का सवाल  

कोरोनावायरस के मद्देनजर बॉलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने एक नए किस्म की चिंता जाहिर की है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
कोरोनावायरस के मद्देनजर बॉलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने एक नए किस्म की चिंता जाहिर की है.
i
कोरोनावायरस के मद्देनजर बॉलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने एक नए किस्म की चिंता जाहिर की है.
null

advertisement

भारत समेत दुनियाभर में कोरोनावायरस का संकट गहराता जा रहा है. जिंदगी और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन चुके इस महामारी ने लगभग सभी तरह के उद्योग-धंधों और काम-काज को ठप कर दिया है. इस बीच बॉलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने एक नए किस्म की चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि कोरोनावायरस संकट के उबर जाने के बाद क्या बॉलीवुड फिल्मों से खत्म हो जाएगा इंटिमेट सीन.

कैसे शूट होंगे किसिंग सीन?

'पीकू', 'विकी डोनर' और 'पिंक' जैसे फिल्मों के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर COVID19 बीमारी के एक संभावित साइट इफेक्ट पर चिंता जाहिर की है. कोरोनावायरस के चलते हर तरफ सोशल डिसटेंसिंग की बात चल रही है. ऐसे में शूजीत सरकार ने सवाल उठाया है कि कोरोना संकट के खत्म हो जाने के बाद फिल्मों में किसिंग सीन, और गले लगाने वाले सीन कैसे शूट किए जाएंगे? इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि क्या कुछ समय के लिए स्टोरीटेलिंग में दर्शकों को ऐसे सीन में चीट किया जाएगा.

शूजीत सरकार का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.   

कई यूजर्स ने लिखा है कि पुराने दौर की फिल्मों की तरह फिर से फूलों के आपस में टकराने वाले शॉट्स को सांकेतिक तौर पर इंटिमेट सीन्स की जगह दिखाया जाएगा.

ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शूजित सरकार की इस पोस्ट पर उन्हें जवाब देते हुए लिखा, "गुरू, फिल्म बनाने की पूरी प्रकिया ही इंटिमेट है. और आप इंटिमेट सीन की बात कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें - रैपिड टेस्टिंग किट, PPE के लिए अक्षय कुमार ने दान दिए 3 करोड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT