एक्टर अक्षय कुमार ने COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (PPE), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के निर्माण के लिए बीएमसी को 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए थे.
एक्टर ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस और बीएमसी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,
“हमारे परिवार और हमें सुरक्षित करने के लिए लोगों की एक सेना है, जो दिन रात मेहनत कर रही है. चलिए मिलकर उन्हें #DilSeThankYou करते हैं, क्योंकि कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.”
एक अलग ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, "नाम- अक्षय कुमार, शहर-मुंबई, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारी, वेंडर्स, बिल्डिंग के गार्ड सभी को #DilSeThankYou."
अक्षय कुमार के इस वीडियो मैसेज पर मुंबई पुलिस ने लिखा, "दिल छू लेने वाले इस मैसेज के लिए शुक्रिया अक्षय कुमार. हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं. इससे भी बड़ी आर्मी है मुंबइकर्स की, जो सब कर रहे हैं- अपने घरों से. पूरी मुंबई हमारे साथ है. और इसके लिए, दिल से शुक्रिया मुंबइकर्स."
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 16 नए पॉजिटिव केस आने से राज्य में केसों की कुल संख्या 1380 हो गई है. अब तक 70 से ज्यादा लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मुंबई में हैं.
शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, विकी कौशल, करीना कपूर खान, सारा अली खान, वरुण धवन, बादशाह, सैफ अली खान और कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद का ऐलान किया है.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)