advertisement
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. लेकिन सोनाक्षी ने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने का ऐलान कुछ अलग अंदाज में किया. उन्होंने इस ऐलान के साथ लिखा- "आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में, बाय ट्विटर". हालांकि सोनाक्षी ने अपने ट्विटर छोड़ने का कारण भी बताया है.
सोनाक्षी ने कहा है कि उन्होंने नेगेटिविटी से दूर जाने के लिए ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने आखिरी ट्वीट का ही स्क्रीनशॉट लगाया, जिसमें लिखा था,
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर एक नई बहस छिड़ी है. इसे लेकर ट्विटर पर कई दिनों से लोग अलग-अलग एक्टर-एक्ट्रेस को टैक कर सवाल पूछ रहे हैं. इनमें सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल था. ट्विटर पर कई लोग सोनाक्षी से सवाल कर रहे थे और उन पर आरोप भी लगा रहे थे. सोनाक्षी से ने शायद इसी नेगेटिविटी का जिक्र करते हुए अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)