advertisement
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से पूरा देश गम में है, इसके बाद से मेंटल हेल्थ, ऑनलाइन ट्रोलिंग और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर एक बार फिर बहस शुरू हुई है. लेकिन हर बड़ी घटना की तरह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी फेक न्यूज पैडलर ने अपनी करतूत बंद नहीं की, और सोशल मीडिया पर लगातार फोटोशॉप किए गए ट्वीट्स, फर्जी वीडियोज और झूठ फैलाया जाने लगा. सुशांत की मौत के महज 48 घंटें के भीतर द क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे ही कम से कम 3 फेक दावों का पता लगाया और उसकी असलियत बताई.
ऐसा ही एक दावा एक फर्जी ट्वीट को लेकर था. दरअसल, सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी मैसेज बताते हुए कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल किए गए.
हिंदी न्यूज चैनल आज तक ने भी इस ट्वीट के आधार पर खबर चलाई. हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया. इस स्क्रीनशॉट को जब हमने ध्यान से देखा तो उसमें कई खामियां नजर आई जिससे साफ हो गया कि ये ट्वीट फेक हैं. जैसे वायरल ट्वीट में अलग-अलग फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है. डेटलाइन, ट्विटर यूजर का नाम और ट्वीट के टेक्स्ट में फॉन्ट अलग-अलग है. दूसरी बात जिस पर शक होता है, वो है डेटलाइन. ट्वीट में डेट '14 jun 20' लिखी है, लोअर केस में लिखा हुआ है, जो कि फॉर्मेट नहीं है. ऐसे में ये सारे संकेत साफ बता रहे थे कि वायरल ट्वीट फेक है.
लेकिन फेक न्यूज, स्क्रीनशॉट और वीडियो का दौर यहीं नहीं रूका. एक वीडियो सामने आया जिसमें एक परेशान शख्स जो बेड पर छटपटा रहा है, इस वीडियो को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी वीडियो के नाम से शेयर किया गया. दावा किया गया कि वीडियो से साफ है कि सुशांत डिप्रेशन में थे.
ऐसे मुद्दों में भी कुछ लोग राजनीति का एंगल डालकर वायरल करने की जुगत में लग जाते हैं. कुछ लोगों ने ऐसा ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक बनाने के लिए किया. राहुल गांधी के एक ट्वीट में छेड़छाड़ कर स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. दावा किया गया कि राहुल ने सुशांत को 'क्रिकेटर’ कहकर अपने ट्वीट में संबोधित किया. फेक फोटो बनाने वाले ने इस आशय से ये शेयर किया कि राहुल गांधी को तो पता ही नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत आखिर हैं कौन?
फिर जब हमने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर जाकर सुशांत सिंह राजपूत के लिए किए गए उनके ट्वीट को देखा. वायरल ट्वीट जिस टाइम पर किया गया, ठीक उसी टाइम पर राहुल ने ट्वीट किया था लेकिन राहुल के असली ट्वीट में क्रिकेटर की जगह एक्टर लिखा था. हमने ये भी पाया कि जो फॉन्ट और कलर हैं वो भी अलग-अलग हैं, 'cricketer'शब्द को फोटोशॉप के जरिए ओरिजिनल ट्वीट में लगाया गया था.
ऐसे में कुल मिलाकर साफ है कि सुशांत सिंह राजपूत के ट्रैजिक डेथ का इस्तेमाल गलत जानकारी और फेक न्यूज फैलाने में कुळ लोगों ने किया. अगर अगली बार आप ऐसे किसी वीडियो या स्क्रीनशॉट को देखते हैं, जिसपर आपको शक हो, तो सबसे पहले उस इंफॉर्मेशन को वेरिफाई कीजिए, इसके बाद ही फॉरवर्ड करिए. और अगर आप खुद से वेरिफाई नहीं कर पाए या आप श्योर नहीं होते, तो उसे The Quint की WebQoof team को भेजिए, हम आपकी मदद करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)