advertisement
लगभग डेढ़ साल से COVID-19 महामारी की मार झेल रही फिल्म इंडस्ट्री का काफी कुछ दांव पर लगा है. हर कोई थियेटर में एक बड़ी फिल्म के हिट होने का इंतजार कर रहा है, ताकि दर्शक आएं और कारोबार फिर से शुरू हो.
और जिस फिल्म पर फिल्म इंडस्ट्री की पूरी उम्मीदें टिकी हैं, वो है रोहित शेट्टी की फिल्म 'Sooryavanshi', जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. लॉकडाउन के बाद से ये बॉलीवुड की पहली बड़े बजट की फिल्म है, जो थियेटर में रिलीज हो रही है. अक्षय और कटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को रिलीज हो गई है.
राठी ने क्विंट को बताया, "इस त्योहारी सीजन में सिनेमाघरों में लौटने के लिए लोगों का उत्साह अविश्वसनीय है. हम 6 तारीख की सुबह रिजल्ट देखेंगे, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लोग सिनेमाघरों में वापस आएंगे या नहीं, और एग्जीबिशन के भविष्य पर चर्चा 6 को खत्म हो जाएगी."
सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी एग्जीबीटर रोहित शेट्टी की फिल्म को लेकर उत्साहित हैं.
क्विंट ने दिल्ली के सेबल सिनेमा के गुरमीत सिंह सेबल से बात की, जिन्होंने कहा कि फिल्म जो बज पैदा कर रही है, वो अद्भुत है, खासकर सिंगल स्क्रीन के लिए. उन्होंने कहा, "सिंगल स्क्रीन में 30 से 35% एडवांस टिकट अच्छा संकेत हैं. पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत मजबूत होगा, और मुझे पूरा यकीन है कि हम दूसरे दिन भी खचाखच भरे थियेटर को देखेंगे. हालांकि, इससे बाद सब कंटेंट पर निर्भर करता है. अगर कंटेंट अच्छा है, तो 'सूर्यवंशी' चलती रहेगी."
महाराष्ट्र और कुछ दूसरे राज्यों ने सिनेमा हॉल को 50% क्षमता पर खोलने की अनुमति दी है, वहीं बाकी ने पूरी तरह से थियेटर खोलने की इजाजत दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सूर्यवंशी' देशभर में 3,200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को महाराष्ट्र में करीब 900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
उन्होंने कहा, "इस बात की संभावना है कि फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपये को पार कर ले, शायद 25 करोड़ रुपये के करीब भी आ जाए. ये बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर करता है, लेकिन मुझे यकीन है कि 'सूर्यवंशी' उम्मीदों पर खरी उतरेगी. ये अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सबसे अच्छी ओपनिंग में से एक हो सकती है, और जिसे आपने महामारी के बाद देखा है. कोविड संकट के बाद से किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे अच्छी शुरुआत."
कोविड से पहले, अक्षय कुमार की फिल्म के लिए पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 से 17 करोड़ रुपये के बीच होता था. 'सूर्यवंशी' की टक्कर मार्वल स्टूडियोज की 'एटरनल्स' और रजनीकांत की 'अन्नात्थे' से हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)