Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अस्पताल बिल की अफवाहों को SPB के बेटे ने किया खारिज, कहा- ये गलत

अस्पताल बिल की अफवाहों को SPB के बेटे ने किया खारिज, कहा- ये गलत

SPB के बेटे, चरण सुब्रमणयम ने सोशल मीडिया पर इन सभी खबरों को खारिज किया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सलमान खान की आवाज समझे जाने वाले मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमणयम (SPB) का 25 सिंतबर को निधन हो गया. बालासुब्रमणयम ने अपनी अंतिम सांस एमजीएम अस्पाताल में ली. इसके बाद सोशल मीडिया पर बिलों के भुगतान को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगीं. SPB के बेटे, चरण सुब्रमणयम ने सोशल मीडिया पर इन सभी खबरों को खारिज किया है.

चरण ने कहा कि ये दूर्भाग्यपूर्ण है कि एमजीएम अस्पताल के बारे में इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है. उन्होंने कहा, "हम 5 अगस्त से अस्पताल में थे. मेरे पिता का 25 सिंतबर को निधन हुआ. बिल को लेकर ये अफवाह उड़ाई गई कि बिल के भुगतान में किसी तरह का एडजस्टमेंट किया है, जो सरासर गलत है. अफवाह उड़ाई गई कि हमने कुछ पैसे भर दिए हैं और थोड़ा भुगतान बचा हुआ है, जिसके लिए हमने तमिलनाडु सरकार से गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया, और ये कि इसके बाद हम उपराष्ट्रपति से मदद मांगी, जिन्होंने तुरंत जवाब दिया. ये भी कहा गया कि जब तक भुगतान नहीं हुआ, तब तक अस्पताल मेरे पिता के शव को नहीं दे रहा था. मैं कहना चाहूंगा कि ये सब बकवास है. मेरी समझ नहीं आता कि लोग बिना बातचीत किए ऐसा क्यों करते हैं. वो ये नहीं समझते कि संबंधित लोगों के लिए ये कितना दुख पहुंचाने वाला है."

एसपी चरण ने आगे कहा कि आ़ज कल लोगों के लिए ऑनलाइन जाना और किसी की भी जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना बहुत आसान हो गया है. उन्होंने कहा, "ये लोग एसपी बाला सुब्रमणयम के फैन हो ही नहीं सकते. सारी अफवाहों को दूर करने के लिए मैं और अस्पतालजल्द ही एक प्रेस रिलीज जारी करेंगे."

आखिर में उन्होने अपने पिता की देखभाल करने के लिए एमजीएम अस्पताल का शुक्रिया भी अदा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT