Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत सिंह ने फैन की रिक्‍वेस्‍ट पर केरल को दी 1 करोड़ की मदद

सुशांत सिंह ने फैन की रिक्‍वेस्‍ट पर केरल को दी 1 करोड़ की मदद

सुशांत से पहले ऋतिक रोशन, सोनाली बेंद्रे, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और अनुष्का शर्मा भी केरल की मदद कर चुकी हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
सुशांत सिंह
i
सुशांत सिंह
फोटो:Twitter 

advertisement

केरल इस वक्त सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है. 100 साल में केरल ने ऐसी तबाही नहीं देखी थी. दूनिया भर से लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस भीषण तबाही से निपटने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी केरल की मदद के लिए आगे आए हैं.

इस सबके बीच एक अनोखा मामला समने आया है कि जो कि सबित करता है कि फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह सचमुच रियल हीरो हैं. दरअसल सुशांत ने एक इंस्‍टाग्राम यूजर के कहने पर केरल पीड़तों के लिए पूरे 1 करोड़ रुपये का दान किया है.

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के एक पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए आदित्‍य राज नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘सुशांत सिंह राजपूत मेरे पास पैसे नहीं हैं लेकिन मैं कुछ खाना डोनेट करना चाहता हूं. मैं यह कैसे कर सकता हूं प्‍लीज मुझे बताएं. इस कमेंट के जवाब में सुशांत ने इस शख्‍स को रिप्‍लाई करते हुए लिखा है, ‘मैं तुम्‍हारे नाम पर 1 करोड़ रुपये डोनेट करूंगा और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह हमारे जरूरतमंद दोस्‍तों के पास तक सीधे पहुंचे और मैं इसे अपने इंस्‍टाग्राम पर भी पोस्‍ट करूंगा कि तुमने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है.

राज्य की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए केरल सरकार को दिए हैं. वहीं कई राज्यों की सरकारों ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में मदद की है. बॉलीवुड सितारों की बात करें तो शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 21 लाख की मदद की है तो वहीं एक्‍ट्रेस सनी लियोन ने 5 करोड़ रुपये दान किए हैं. इससे पहले ऋतिक रोशन, सोनाली बेंद्रे, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारें भी केरल की मदद के लिए सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: केरल: केंद्र ने 600 करोड़ जारी किए,जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2018,10:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT