advertisement
राजनीति से लेकर फिल्मों तक, अक्सर हर मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने वालीं स्वरा भास्कर ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने मुंबई पुलिस को ट्वीट कर एक ट्विटर यूजर की शिकायत करते हुए कहा कि वो उन्हें लगातार परेशान कर रहा है.
स्वरा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि दीपक तिवारी नाम का एक यूजर उन्हें लगातार परेशान कर रहा है.
स्वरा ने उस यूजर का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘उसके ही शब्दों में ‘पागल, प्राउड, हिंदू और देशभक्त, जो अपने (और मेरे) धर्म और राष्ट्र को शर्मिंदा कर रहा है. साथ ही मुझे लगता है कि ये एक तरह का हैरेसमेंट या इव टीजिंग है, मुंबई पुलिस.’
जैसे ही एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत की, मुंबई पुलिस ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कार्यवाई करने का आश्वासन दिया. मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘हमने आपको फॉलो किया है. आपसे निवेदन है कि आप अपना नंबर इनबॉक्स करें. हम इस मुद्दे पर प्राथमिकता से गौर करेंगें.’
स्वरा भास्कर ने शबाना आजमी का बचाव करते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. स्वरा ने लिखा था, ‘ये शर्मनाक है कि मॉडर्न इंडियन पॉपुलर कल्चर में योगदान देने वालीं शबाना आजमी जैसे ग्रेट आर्टिस्ट को वो लोग टारगेट कर रहे हैं जिन्होंने एक प्रतिशत भी योगदान नहीं दिया.’
बता दें कि शबाना आजमी को उनकी सरकार पर की गई टिप्पणी के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. स्वरा भस्कर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने आजमी का बचाव किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)