Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019द लायन किंग: बॉलीवुड के इन 10 गानों में भी ‘हकूना मटाटा’ की मस्ती

द लायन किंग: बॉलीवुड के इन 10 गानों में भी ‘हकूना मटाटा’ की मस्ती

‘हकूना मटाटा’ मतलब, सारी चिंताओं को पोटली में बांधकर पटक दो और मौज करो

स्मृति चंदेल
बॉलीवुड
Updated:
25 सालों से सिम्बा, टिमोन और पुंबा की दोस्ती का सुपरहिट गाना - ‘’हकूना मटाटा’’
i
25 सालों से सिम्बा, टिमोन और पुंबा की दोस्ती का सुपरहिट गाना - ‘’हकूना मटाटा’’
फोटो:Giffy

advertisement

'हकूना मटाटा'... जब ये अल्फाज कानों में पड़ते हैं, तो 'ऑल इज वेल की फीलिंग वाली तरंग मन में तैर जाती है. 'हकूना मटाटा' का मतलब ये कि आप सारी चिंताओं और परेशानियों को पोटली में बांधकर एक तरफ पटक दें और मौज करें.

साल 1994 में जब पहली बार दोस्ती की चाशनी में भीगा हुआ ये गाना स्क्रीन पर आया, तो मानो फ्रेंडशिप की गाड़ी को सभी अल्फाबेट मिल गए.

देखिए मस्ती और बेफ्रिक्री में लिपटा ‘’हकूना मटाटा’’

25 साल बाद ‘द लायन किंग’ एक बार फिर थिएटरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में बुरे हालात से जुझ रहे सिम्बा को उसके दोस्त टिमोन और पुंबा बाहर निकालते हैं और उसकी जिंदगी सतरंगी बनाने में उसकी मदद करते हैं.

ज्ञानी पंडितों की मानें, तो दोस्ती की कसमें यहीं से खानी शुरू हुई होंगी. खस्ता, मुश्किल और असंभव हालात में जो दोस्त जोंक की तरह चिपके रहते हैं और मुसीबतों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं, सही मायनों में वही सच्चे दोस्त होते हैं.

‘हकूना मटाटा’ के इस गाने ने बहुत आसानी से इस बात को दर्शकों को समझा दिया था.

'हकूना मटाटा' की तरह दोस्ती, याराना के सही मायने समझाने वाले कई गाने रिलीज हुए, जिनमें दोस्त पर मर-मिटने की कसमें खाने से लेकर, एग्जाम में दोस्तों के लिए टेस्ट पेपर चुराने के सभी फॉर्मूले शामिल थे. यहां तक कि पैचअप और ब्रेकअप कराने के पीछे भी यही कमबख्त दोस्त होते हैं.

हम आज आपको ऐसी ही कुछ गाने सुनाने जा रहे हैं, जिन्होंने दोस्ती के रिश्ते को नए मायने दिए.

थ्री इडियट्स-ऑल इज वेल

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ का गाना ‘ऑल इज वेल’ लॉजिक से परे दोस्ती का सही उदाहरण है. साल 2009 में आई राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी और आर. माधवन लीड रोल में नजर आए थे.

सोनू की टीटू की स्वीटी- तू जो रूठा

डायरेक्टर लव रंजन की साल 2018 में आई कार्तिक आर्यन और सनी निजर की फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’. पूरी फिल्‍म प्‍यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द ही घूमती है. मतलब ब्रोमैन भाईजान, दोस्ती के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा के अंदाज को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इनके बिना तो फिल्म बनना असंभव था.

यार मोड़ दो - तू ले ले पैसा

रोंगटे खड़े कर देने वाला एलबम ‘यार मोड़ दो' का गाना ‘तू ले ले पैसा’ ऐसे दोस्तों पर फिल्माया गया है, जो एक-दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं. एक हादसे में दो दोस्त बुरी तरह घायल हो जाते हैं, जिन्हें बचाने के लिए बाकी दो दोस्त एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं.

यारियां - अल्लाह वारियां

साल 2014 में आई डायरेक्टर, राइटर दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘यारियां’ की कहानी एक टॉप कॉलेज में पढ़ रहे पांच दोस्तों पर आधारित हैं. इनका गैंग, जो क्लास में कम, पार्टी करने और कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के आस-पास मंडराने में ज्यादा विश्वास रखाता है. सही मायनों में कहा जाए तो ये फिल्म पार्टनर इन क्राइम वाले दोस्तों की है, जो किसी भी सूरत में एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं.

दिल चाहता है- दिल चाहता है

साल 2001 में आई आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म ने दोस्ती के इस रिश्ते को नई पहचान दी. मौज-मस्ती, संजीदा मुद्दे, चाहे जो भी हो, ये दोस्त हमेशा एक-दूसरे के इर्द गिर्द नजर आते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चश्मे बद्दूर - हर एक फ्रेंड कमीना होता है

साल 2013 में आई फिल्म का गाना 'हर एक फ्रेंड कमीना होता है' उन सभी दोस्तों के लिए डेडि‍केटेड है, जो एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते. ‘हट्टे-कट्टे, उल्लू के पट्ठे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे’ इस गाने की इन लिरिक्स कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि इनकी दोस्ती कितनी गहरी है.

याराना- तेरे जैसा यार कहां

यकीन और हमदर्दी ये दो अल्फाज नहीं बल्कि दोस्ती की बुनियाद हैं. अमिताभ बच्चन की साल 1981 में आई फिल्म 'याराना' का गाना 'तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना' यही साबित करता है. किशोर कुमार की पुरकशिश आवाज से सजा ये गाना दोस्ती के बेहतरीन गानों में ये एक है.

शोले- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

साल 1975 में 'शोले' ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तो तोड़े ही. बल्कि दोस्ती और याराना की नई मिसाल कायम की. जय-वीरू की जोड़ी दोस्ती हर गली, मोहल्ले के पहचान बन गए. रमेश सिप्पी की इस फिल्म बॉलीवुड को एक मिलेनियल जोड़ी दी.

जंजीर - यारी है ईमान

साल 1973 में आई फिल्म जंजीर का ये गाना ‘यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी’ उन चुनिंदा गानों में से एक है जो आज भी दोस्ती की यादें ताजा कर देता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2019,01:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT