Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विवेक ने मांगी माफी, ‘साहो’ की रिलीज डेट तय, एंटरटेनमेंट टॉप 5

विवेक ने मांगी माफी, ‘साहो’ की रिलीज डेट तय, एंटरटेनमेंट टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें
i
एंटरटेनमेंट की टॉप खबरें
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. प्रभास के ‘साहो’ की रिलीज डेट सामने आने से लेकर विवेक ओबरॉय की ‘माफी’ और Game of Thrones तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

प्रभास ने 'साहो' के नए पोस्टर के साथ बताई रिलीज डेट

(फोटो: फेसबुक/प्रभास)

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘साहो’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया.

प्रभास के अलावा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं. ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' सीरीज के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है. 'साहो' हिंदी, तमिल और तेलुगू में शूट की गई है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है.

ऐश्वर्या पर मीम शेयर करने के लिए विवेक ओबरॉय ने मांगी माफी

(फोटो: इंस्टाग्राम/विवेक ओबरॉय)

ऐश्वर्या राय पर किए विवादित ट्वीट के लिए विवेक ओबरॉय ने माफी मांग ली है. उन्होंने ऐश्वर्या पर शेयर किया गया ट्वीट डिलीट कर लिखा,

‘कभी-कभी जो फनी लगता है, वो दूसरों के लिए ऐसा नहीं होता. मैंने पिछले 10 साल 2000 से ज्यादा महिलाओं को सशक्त करने में गुजारे हैं. मैं किसी महिला का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. अगर किसी को भी इस ट्वीट से बुरा लगा हो, तो माफी चाहता हूं.’

विवेक ने जब से वो मीम शेयर किया था, चारों तरफ से उनकी आलोचना हो रही थी. उर्मिला मातोंडकर से लेकर सोनम कपूर और अनुपम खेर ने विवेक के ट्वीट को शर्मनाक बताया था. पहले तो विवेक ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में जब चौतरफा दबाव पड़ा तो उनका ‘विवेक' जागा और उन्होंने ट्विटर पर ही माफी मांग ली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलीज से पहले ही अर्जुन की 'India's Most Wanted' को मिली तारीफें

(फोटो: इंस्टाग्राम/अर्जुन कपूर)

अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को रिलीज होने से पहले ही जमकर तारीफें मिल रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें मनोज बाजपेयी, राधिका मदान, राजकुमार राव, पत्रलेखा, शशांक खेतान, ईशान खट्टर, सोफी चौधरी, अनिल कपूर, अनुपम खेर सहित कई सितारे शामिल हुए.

फिल्म देखने के बाद सभी इसकी तारीफ करते नजर आए.

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड घटना और उससे जुड़े साहस पर बनी एक बहुत शानदार फिल्म है. हमें इसे समझना और इसका सम्मान करना चाहिए. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता, एक्टर अर्जुन कपूर और पूरी टीम को इसे विश्वास के साथ बनाने के लिए फुल मार्क्‍स.’
मनोज बाजपेयी

अनिल कपूर ने भी भतीजे की तारीफ करते हुए कहा, ‘अभी-अभी यह फिल्म देखी और कहानी के साथ पूरी तरह से न्याय करने के लिए अर्जुन मुझे तुम पर गर्व है! यह एक अच्छी फिल्म है और परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है. फिल्म की पूरी टीम को बधाई.’

सोफी टर्नर और किट हैरिंग्टन ने किया GoT फिनाले एपिसोड का बचाव

(फोटो: इंस्टाग्राम/सोफी टर्नर)

मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का आखिरी एपिसोड सोमवार को टेलीकास्ट हुआ है. 8 साल लंबी चली इस सीरीज के खत्म होने पर फैंस जहां दुखी हैं, तो वहीं आखिरी एपिसोड में हुई बातों पर निराश हैं. एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ने एपिसोड की काफी आलोचना की.

शो में 'सांसा' का किरदार निभाने वालीं सोफी टर्नर और 'जॉन स्नो' बनने वाले किट हैरिंग्टन ने इन आलोचनाओं पर रिएक्ट करते हुए कहा कि शो पर हुई मेहनत केवल इसमें काम करने वाले जानते हैं.

‘मुझे लगता है कि इस सीजन के बारे में कोई कुछ भी सोचे, और मैं यहां क्रिटिक्स को लेकर गलत नहीं कहना चाहता, लेकिन वो भाड़ में जाएं. अगर शो ने लोगों को निराश किया, तो मैं कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि सभी ने इसपर बहुत मेहनत की है.’
एक इंटरव्यू में किट हैरिंग्टन ने कहा

सोफी टर्नर ने कहा, 'ये पिटीशन जैसी चीजें, शो के राइटर्स, फिल्ममेकर्स और क्रू के लिए गलत है, जिन्होंने 10 साल इसपर इतनी मेहनत की है.'

अनुपम खेर की फिल्म 'One Day' का ट्रेलर रिलीज

(फोटो: ट्विटर/अनुपम खेर)

अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की नई थ्रिलर फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में ईशा गुप्ता एक पुलिस अफसर और अनुपम खेर जज की भूमिका में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे दोनों एक क्राइम स्टोरी को सॉल्व करने के लिए कानून को भी हाथ में लेने के लिए तैयार हैं.

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, 'अपने रिटायरमेंट के दिन एक जज को पता चला कि उसका जजमेंट कुछ केस में गलत हो गया है. क्या वो कानून अपने हाथ में लेगा?'

फिल्म में कुमुद मिश्रा भी लीड रोल में हैं. 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' 14 जून को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 May 2019,09:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT