advertisement
महाभारत काल में इंटरनेट और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी की बात करने वाले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स को तमाशा बताते हुए साल 1997 में डायना हेडेन को मिस वर्ल्ड चुने जाने पर सवाल उठाए है. दूसरी ओर उन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाले ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय महिलाओं की सुंदरता का सही प्रतिनिधि बताया है. यही नहीं, बिप्लब ने कहा कि कॉस्मेटिक माफिया की नजर भारतीय बाजार पर है.
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा, "लगातार पांच साल तक भारत ने मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स खिताब जीते. डायना हेडेन ने भी जीता. क्या आपको लगता है कि उन्हें सही में खिताब जीतना चाहिए था?'' उन्होंने कहा कि वे 1997 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की निर्णय प्रक्रिया को नहीं समझ पाए, जिसमें डायना ने खिताब जीता था.
बिप्लब ने कहा, "हम महिला को देवी लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में देखते हैं. ऐश्वर्या राय भी भारतीय महिला की प्रतिनिधि हैं. वे मिस वर्ल्ड बनी तो ये ठीक है. लेकिन मैं डायना हेडेन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं.
बिप्लब देव अंतर्राष्ट्रीय कॉस्मेटिक कंपनियों से खासे नाराज दिखे. उनका कहना था कि पहले भारतीय महिलाएं कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल नहीं करती थीं. बाल धोने के लिए और डैंड्रफ से निजात पाने के लिए वो शैंपू की बजाय मेथी के पानी का इस्तेमाल करती थी, और मुल्तानी मिट्टी से नहाती थीं. भारतीय महिलाओं ने जब से मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताएं जीतना शुरू किया तो विदेशी कंपनियों के कॉस्मेटिक उत्पाद भारतीय बाजारों में आने शुरू हुए.
दिलचस्प बात यह है कि बिप्लब देब का यह बयान तब आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं से बयानों को लेकर सावधान रहने की हिदायत दी है, और कोई भी गैरजिम्मेदाराना बयान न देने के लिए कहा है. बता दे कि इससे पहले बिप्लब देब ने कहा था कि भारत में इंटरनेट और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का आविष्कार महाभारत काल में ही हो गया था.
बहुत हो गई बहस, महाभारत काल में इंटरनेट था, वो भी 5G स्पीड वाला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)