advertisement
महिला किरदारों को समाज में नए एंगल से रखने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है. इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में रिलीज होते ही साथ अपना नाम टॉप ओपनर्स में शामिल कर लिया है. फिल्म ने पहले ही दिन 10 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई की है.
30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म ‘वीरे दी वोडिंग’ 2018 की टॉप 5 ओपनर्स में शामिल हो गई है.
पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो "वीरे दी वेडिंग" साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैड मेन’ और अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ को पीछे छोड़ कर तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है.
तरण ने एक लिस्ट में टॉप 5 फिल्मों के नाम शामिल किए हैं जो 2018 में कलेक्शन के मामले में टॉप ओपनर्स में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकीं है .
‘वीरे दी वेडिंग’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है .जिसमें चार महिला किरदारों का समाज को लेकर अपना अलग एंगल है, इसमें आज के दौर की महिलाओं की इच्छाओं को बेहतर ढंग से दिखाया गया है. इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया जैसी एक्ट्रेस लीड रोल में दिखाई दे रही हैं.
वीरे दी वेडिंग ने महिलाओं के उन मुद्दों को उठाया है, जिसे लेकर समाज में दबी जुबान में बात होती है. मसलन, यही कि शादी करने की एक उम्र होती है, भागकर शादी करना परिवार का नाम मिट्टी में डुबोना है. यदि कोई महिला शादी नहीं करना चाहती तो उसके इस फैसले का सम्मान क्यों नहीं किया जाना चाहिए, महिलाओं का वजूद सिर्फ शादी से तो नहीं है. ऐसे कई सवाल हैं जो वीरे दी वेडिंग देखने के बाद जहन में कहीं न कहीं रह जरूर जाएंगे.
यह भी पढ़ें: वीरे दी वेडिंग: अपनी शर्तों पर जीने वाली बिंदास लड़कियों की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)