advertisement
'द डर्टी पिक्चर' जैसी हिट बायोपिक फिल्म में काम कर चुकीं विद्या बालन अब एक और बायोपिक में नजर आएंगी. विद्या बड़े पर्दे पर मैथ जीनियस शकुंतला देवी का रोल निभाएंगी. शकुंतला देवी का दिमाग इतना तेज था कि उन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था.
विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की घोषणा की.
इस फिल्म को 'वेटिंग' जैसी फिल्म बना चुकीं अनु मेनन डायरेक्ट करेंगी. फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था. मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन को वो आसानी से कर लेती थीं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था.
शकुंतला देवी ने होमोसेक्सुएलिटी पर किताब 'द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स' भी लिखी है. इसे भारत में होमोसेक्सुअल्स पर शुरुआती स्टडी में से एक कहा जाता है.
4 नवंबर, 1929 को जन्मीं शकुंतला देवी का 21 अप्रैल, 2013 को निधन हो गया था.
विद्या के करियर की बात करें तो इस साल उनकी तेलुगू फिल्म N.T.R: Kathanayakudu और N.T.R: Mahanayakudu रिलीज हुई थी. उनकी अगली फिल्म 'मिशन मंगल' भी इसी साल रिलीज होगी. 'मिशन मंगल' भारत के मंगल गृह पर पहले मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में विद्या के अलावा अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी और तापसी पन्नू लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)