Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ह्यूमन कंप्यूटर’ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी विद्या बालन

‘ह्यूमन कंप्यूटर’ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी विद्या बालन

‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी हिट बायोपिक फिल्म में काम कर चुकीं विद्या बालन अब एक और बायोपिक में नजर आएंगी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म
i
अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म
(फोटो: इंस्टाग्राम/विद्या बालन)

advertisement

'द डर्टी पिक्चर' जैसी हिट बायोपिक फिल्म में काम कर चुकीं विद्या बालन अब एक और बायोपिक में नजर आएंगी. विद्या बड़े पर्दे पर मैथ जीनियस शकुंतला देवी का रोल निभाएंगी. शकुंतला देवी का दिमाग इतना तेज था कि उन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था.

विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की घोषणा की.

‘मैथ जीनियस शकुंतला देवी का रोल निभाने को लेकर उत्साहित हूं. वो वास्तव में ऐसी शख्स थीं, जिसने अपने व्यक्तित्व को अपनाया, वो एक मजबूत फेमिनिस्ट आवाज थीं. कितनी शानदार बात है कि ‘द मैथ जीनियस’, ‘द ह्यूमन कंप्यूटर’ एक छोटे शहर की लड़की थीं, जिन्होंने दुनिया में अपनी छाप छोड़ी.’
विद्या बालन

इस फिल्म को 'वेटिंग' जैसी फिल्म बना चुकीं अनु मेनन डायरेक्ट करेंगी. फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

कौन हैं शकुंतला देवी?

शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्यूटर' कहा जाता था. मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन को वो आसानी से कर लेती थीं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था.

‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर थीं शकुंतला देवी(फोटो: विकीपीडिया)

शकुंतला देवी ने होमोसेक्सुएलिटी पर किताब 'द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स' भी लिखी है. इसे भारत में होमोसेक्सुअल्स पर शुरुआती स्टडी में से एक कहा जाता है.

4 नवंबर, 1929 को जन्मीं शकुंतला देवी का 21 अप्रैल, 2013 को निधन हो गया था.

विद्या की इस साल आएगी ‘मिशन मंगल’

विद्या के करियर की बात करें तो इस साल उनकी तेलुगू फिल्म N.T.R: Kathanayakudu और N.T.R: Mahanayakudu रिलीज हुई थी. उनकी अगली फिल्म 'मिशन मंगल' भी इसी साल रिलीज होगी. 'मिशन मंगल' भारत के मंगल गृह पर पहले मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में विद्या के अलावा अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी और तापसी पन्नू लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 May 2019,11:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT