Sonchiriya Trailer: 1975 की इमरजेंसी में फंसे डकैतों की कहानी 

बंदूकबाज डकैत बने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
बंदूकबाज डकैत बने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
i
बंदूकबाज डकैत बने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फोटो:Twitter 

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी और रणवीर शौरी मल्टीस्टारर फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत 1975 में लगी इमरजेंसी के अनाउंसमेंट से होती है, जिससे बीहड़ में बसे डांकुओं के बीच हड़कंप मच जाता है.

ट्रेलर में सुशांत सिंह बीहड़ में बसे डकैत का किरदार निभा रहे हैं. सुशांत सिंह की डायलॉग डिलीवरी देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए काफी मशक्कत की है. वहीं भूमि भी स्क्रीन पर पहली बार डकैत का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर में मनोज बाजपेयी को देखकर एक बार फिर दर्शकों को फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की यादें ताजा हो जाएंगी. स्क्रीन पर आते ही मनोज का देसी अंदाज कमाल का नजर आया. वहीं ट्रेलर में आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी शानदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म सोन चिड़िया चंबल के डकैत मान सिंह और उसके गैंग की कहानी है. यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी हुई फिल्म है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चंबल में हुई है. चूंकि फिल्म एक क्राइम ड्रामा से भरपूर फिल्म है, इसलिए फिल्म को चंबल के जंगलों में भी फिल्माया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म ’ में भूमि पेडनेकर भी एक डकैत की भूमिका निभा रही हैं. भूमि पेडनेकर की भूमिका बहुत ही दमदार, पावरफुल और बोल्ड होगी.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. वही सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर पहली बार ऐसा करेक्टर प्ले करने जा रहे हैं. ये फिल्म इसी साल 8 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सुशांत सिंह और भूमि पेडनेकर का लुक सामने आया था. फिल्म का प्रोडक्शन RSVP के बैनर ने किया है. इसका डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया है.

यह भी पढ़ें: ‘सोन चिड़िया’ का टीजर रिलीज, डकैत बने सुशांत सिंह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jan 2019,11:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT