Avengers के लिए क्यों दीवानी दुनिया? 10 प्वाइंट्स में जानिए
फैंस में इस फिल्म को लेकर ऐसी दीवानगी देखी जा रही है, जैसी इससे पहले कभी नहीं थी.
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
i
इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त दीवानगी है
(फोटो: ट्विटर/मार्वल स्टूडियोज)
✕
advertisement
पिछले करीब एक हफ्ते से आप अपने आसपास ‘Avengers: Endgame’ का शोर सुन रहे होंगे. सुपरहीरोज वाली ये फिल्म इंडिया में रिलीज हो गई. फैंस में इस फिल्म को लेकर ऐसी दीवानगी देखी जा रही है, जैसी इससे पहले किसी हॉलीवुड फिल्म को लेकर नहीं थी.
बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों में फिल्म के 10 लाख टिकट से भी ज्यादा बिके. रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां 'बाहुबली 2' के 12 टिकट प्रति सेकेंड बिके थे, वहीं 'एवेंजर्स: एंडगेम' के करीब 18 टिकट प्रति सेकेंड बिके. आगे दस प्वाइंट्स में समझिए एवेंजर्स को लेकर क्यों है इतना क्रेज?
एवेंजर्स -10 बड़ी बातें
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) ने अपनी फिल्मों में सुपरहीरोज की एक टीम बना रखी है, जिसे नाम दिया गया है ‘एवेंजर्स’. इन सभी सुपरहीरोज की अपनी-अपनी फिल्में हैं, लेकिन एवेंजर्स में ये एक साथ नजर आते हैं.
2008 में 'आयरन मैन' से शुरू हुए मार्वल सुपरहीरोज के इस सफर में अब तक 22 फिल्में जुड़ चुकी हैं. इसमें लेटेस्ट रिलीज 'एवेंजर्स: एंडगेम' है.
MCU की फिल्मों की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण उसकी स्टोरी और एग्जीक्यूशन है. एवेंजर्स 1 का कुल कलेक्शन करीब 10 हजार 626 करोड़, एवेंजर्स 2 का करीब 9 हजार 828 करोड़ और एवेंजर्स 3 का करीब 14 हजार 322 करोड़ रुपये रहा है.
हर एक फिल्म का प्रोडक्शन शानदार है. फिर चाहे दुनिया की अलग-अलग जगहों पर शूट करना हो या विज्युअल इफेक्ट्स, इन्हें देखकर लगता है कि फिल्म को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.
इमोशंस! मार्वल की हर एक फिल्म में इमोशंस कूट-कूट कर भरे होते हैं, जिनसे दर्शक कनेक्ट होते हैं. फिल्म को लाइट रखने के लिए ह्यूमर का तड़का भी होता है.
ये फिल्में अलग दुनिया में ले जाती हैं, फैंटेसी की दुनिया में. तीन घंटे में ये एकदम अलग एक्सपीरियंस देती हैं, जो बाकी फिल्मों में नहीं मिलता.
ये फिल्में मार्वल की कॉमिक्स पर बेस्ड हैं, इसलिए भी फैंस इससे कनेक्टेड हैं. अपने बचपन के हीरो को लाइव एक्शन में देखना लोगों के लिए नया है.
फिल्म की स्टारकास्ट भी इसकी पॉपुलैरिटी का एक बड़ा कारण है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट जॉनसन, क्रिस इवांस, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, ब्री लार्सन और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे एक्टर्स इन फिल्मों में सुपरहीरो बने हैं.
पोस्ट क्रेडिट सीन का कॉन्सेप्ट मार्वल ही अपनी फिल्मों के लिए लेकर आया था. फिल्म खत्म होने के बाद आने वाले ये सीन ही अगली फिल्म का हिंट होते हैं.
कौन बुराई परअच्छाई की जीत देखना पसंद नहीं करता? मार्वल की हर फिल्म का भी यही फंडा है. गैरजिम्मेदार सुपरहीरो जब 'गुड बॉय' बनकर लोगों को बचाते हैं, तो हॉल में तालियां तो बजेंगी ही!