advertisement
टीवी एक्टर करण ओबरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को एक्टर के खिलाफ रेप का झूठा केस करने और एफआईआर के बाद खुद पर प्लान्ड हमला कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हालांकि, महिला ने खुद पर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है. महिला का कहना है कि उसका वकील उसे फंसाने की साजिश कर रहा है.
महिला का आरोप था कि ओबरॉय ने उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूले.
25 मई को, महिला ने दावा किया था कि कुछ लोगों ने उस पर हमला किया और केस वापस लेने का दबाव बनाया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से एक महिला के वकील अली काशिफ खान का रिश्तेदार था.
महिला के आरोप के बाद ओबरॉय को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. एक्टर के वकील दिनेश तिवारी ने कहा था कि एफआईआर झूठी है और महिला ने अपने ऊपर जानबूझकर हमला कराया ताकि करण को जमानत न मिले.
गिरफ्तारी के एक महीने बाद 7 जून को बॉम्बे हाईकोर्ट ने करण ओबरॉय को जमानत दे दी थी. करण को जमानत देने वाली जस्टिस रेवती ने कहा कि महिला ने अपने ऊपर झूठा हमला किया और इसे इस तरह पेश किया कि उनपर हमला हुआ है.
क्विंट को दिए एक स्टेटमेंट में उनके वकील ने बताया कि हाईकोर्ट ने कहा है कि पहली नजर में ये रेप का केस नहीं लगता है.
करण पर आरोप लगने के बाद उनकी करीबी दोस्त एक्टर पूजा बेदी उनके बचाव में आई थीं. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे इंसान को इस तरह के आरोप में फंसे देखना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
करण ओबेरॉय के म्यूजिक बैंड 'बैंड ऑफ बॉयज' का हिस्सा रहे शेरिन वर्घीज ने भी अपने बैंडमेट का बचाव किया था. क्विंट को भेजे स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था कि ओबरॉय पर लगे आरोप गलत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)