advertisement
वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को दावोस में क्रिस्टल अवार्ड 2020 से नवाजा गया. दीपिका पादुकोण को ये अवॉर्ड मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया है. डिप्रेशन की शिकार रह चुकी दीपिका ने साल 2015 में 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' की स्थापना की. ये फाउंडेशन मेंटल डिसॉर्डर से पीड़ित लोगों के लिए एक नई मिसाल कायम हुई.
दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अवॉर्ड के साथ नजर आ रहीं हैं.
अपनी डिप्रेशन से जंग को याद करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा,
दीपिका ने ये भी कहा कि उम्मीद जरूरी है, उन्होंने मार्टिन लूथर के एक विचार को शेयर करते हुए कहा कि, इस दुनिया में जो भी किया जाता है वो उम्मीद पर किया जाता है’.
दीपिका पादुकोण ने हमेशा मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की है. दीपिका ने खुद लंबे समय तक डिप्रेशन का सामना किया है. दीपिका अक्सर कहा करतीं हैं कि, आज के दौर में डिप्रेशन एक बढ़ती हुई महामारी है. फिर भी इसके साथ ये कलंक जुड़ा हुआ है कि लोग अपने लिए मदद नहीं मांगते हैं. किसी को इससे बाहर निकलने के लिए कहना वैसा ही है, जैसे पैर से लाचार इंसान को चलने के लिए कहना. दीपिका के मुताबिक, डिप्रेशन को साथ मिलकर हराया जा सकता है
फिल्मों की बात करें हाल ही में मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई है. जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित थी. जल्द रणवीर सिंह के साथ दीपिका फिल्म '83 में नजर आएंगी. इसके अलावा, जल्द ही शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बताया, डिप्रेशन को कैसे हराया जा सकता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)