advertisement
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ ने पहले दिन ठीक ठाक कमाई की है. पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.14 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म पर दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. वैसे शाहरुख खान के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ये कमाई कम मानी जा रही है.
शाहरुख खान की इस फिल्म से रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई, लेकिन पहले दिन फिल्म ने औसत से ज्यादा कमाई की है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श फिल्म के पहले दिन की कमाई को 'underperformed' बताया, उनके मुताबिक, फिल्म 4380 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, इस लिहाज से इससे बेहतर की उम्मीद थी.
ऐसी उम्मीद है कि फिल्म शनिवार, रविवार को और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का भी फायदा मिल सकता है. वीकेंड के बाद क्रिसमस की छुट्टी है, फिल्म के पास अच्छी कमाई करने का मौका होगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
फिल्म में जहां एक तरफ शाहरुख की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म कंटेंट के मामले में ठंडी दिख रही है. फिल्म पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग फिल्म की तारीफ रहे हैं तो कुछ लोग ‘जीरो’ को केवल एवरेज ही बता रहे हैं.
इस फिल्म से शाहरुख को काफी उम्मीदें हैं. शाहरुख खान ने इस फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
फिल्म ‘जीरो’ को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वे 'तनु वेड्स मनु 1-2' और 'रांझणां' जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. लेकिन 'जीरो' कंटेंट के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)