Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिल्म कंपनियों ने की 300 करोड़ की हेरफेर, तापसी के खिलाफ सबूत-CBDT

फिल्म कंपनियों ने की 300 करोड़ की हेरफेर, तापसी के खिलाफ सबूत-CBDT

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा- तापसी पन्नू के खिलाफ 5 करोड़ रुपये कैश लेने के सबूत

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा- तापसी पन्नू के खिलाफ 5 करोड़ रुपये कैश लेने के सबूत
i
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा- तापसी पन्नू के खिलाफ 5 करोड़ रुपये कैश लेने के सबूत
(फोटो: इंस्टाग्राम/तापसी पन्नू)

advertisement

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और प्रोडक्शन कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर उठते सवालों के बीच अब पहली बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 28 अलग-अलग ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान 300 करोड़ रुपये की हेरफेर का पता चला है. साथ ही एक्टर तापसी पन्नू पर भी आरोप लगाया गया है.

प्रोडक्शन की कमाई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अंतर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 28 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें घर और दफ्तर दोनों शामिल हैं. पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी कमाई और असल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर देखा गया, जिसमें करीब 300 करोड़ की हेरफेर सामने आई है.

तापसी पन्नू पर भी करोड़ों कैश लेने के आरोप

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर भी आईटी की तरफ से बयान जारी कर आरोप लगाए गए हैं. बताया गया है कि एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपये कैश में लिए इस बात के सबूत पाए गए हैं. इसके अलावा प्रमुख डायरेक्टर/प्रोड्यूसर्स से जुड़े कई बोगस खर्चे पाए गए हैं. इसमें कुल करीब 20 करोड़ रुपये के टैक्स हेरफेर की बात सामने आई है. एक्ट्रेस के मामले में भी इसी तरह की बातें निकलकर आई हैं. सभी ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बताया गया है कि इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अलग-अलग ठिकानों से लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव और पेन ड्राइव जैसे डिजिटल डेटा को कलेक्ट किया है. साथ ही व्हाट्सएप चैट और कुछ बैंक लॉकर्स की भी जाचं चल रही है.

छापेमारी को लेकर उठ रहे सवाल

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ,डायरेक्टर अनुराग कश्यप और प्रोड्यूसर विकास बहल के घर और बाकी ठिकानों पर 3 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था. इसके अलावा क्वान टैलेंट प्रबंधन के अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए. इस छापेमारी के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से कई घंटों तक पूछताछ भी हुई. इस छापेमारी के बाद विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर इनकम टैक्स ने ये रेड की है. क्योंकि अनुराग कश्यप और तापसी लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं. विपक्ष के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस छापेमारी की आलोचना की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT