advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पान मसाले वाले एक विज्ञापन को लेकर कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. पान मसाले का यह विज्ञापन कुछ दिनों पहले ही टीवी पर आया था. माना जा रहा है कि मेगा स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा यह फैसला एक तम्बाकू विरोधी (Anti-Tobacco) संगठन के निवेदन करने के बाद लिया गया है.
संगठन ने अमिताभ बच्चन से यह गुजारिश की थी कि वो ऐसी जानलेवा चीजों को बढ़ावा न दें. इसके साथ ही उनके फैंस भी सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार उनसे यही मांग कर रहे थे.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन से उनके फैंस ने पान मसाले का विज्ञापन करने का कारण पूछे थे और उनके ऐसा करने पर सवाल उठाये थे. जिसके बाद खुद अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर यह विज्ञापन करने के लिए सफाई तक दी थी.
हलांकि उनके विज्ञापन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया और लिखा के ऐसा सोशल मीडिया के दबाव के कारण किया गया है इससे जो नुकसान होना था वो तो हो चुका.
अमिताभ बच्चन की टीम के सदस्य की तरफ से बताया गया है कि इस विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने के साथ जो धनराशि प्राप्त की गई थी, उसे भी लौटा दिया गया है बयान में यह भी कहा गया कि अमिताभ बच्चन को विज्ञापन की पूरी जानकारी नहीं थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)