Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 13: दर्शक ने कहा- अमिताभ बच्चन ने पूछा गलत सवाल, प्रोड्यूसर ने दिया जवाब

KBC 13: दर्शक ने कहा- अमिताभ बच्चन ने पूछा गलत सवाल, प्रोड्यूसर ने दिया जवाब

KBC13 : एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि केबीसी के सोमवार के एपिसोट में गलत उत्तर के साथ एक सवाल किया गया

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>KBC13: यूजर ने सवाल गलत होने का किया दावा</p></div>
i

KBC13: यूजर ने सवाल गलत होने का किया दावा

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एक दर्शक ने दावा किया कि सोमवार के एपिसोड में गलत सवाल पूछा गया था. इस दावे को खारिज करते हुए शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने कहा कि कोई गलती नहीं थी.

KBC 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन का सवाल था,

"आम तौर पर भारतीय संसद की हर बैठक इनमें से किसके साथ शुरू होती है?"

प्रतिभागी दीप्ति तुपे ने "शून्य घंटे" का उत्तर दिया था,

लेकिन सही विकल्प "प्रश्नकाल" दिखाया गया था.

दावा करने वाले दर्शक ने सवाल का स्क्रीनशॉट लिया और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. दावा करने वाले यूजर ने लिखा,

@KBCsony के आज के एपिसोड में गलत सवाल-जवाब, टीवी पर कई सेशन फॉलो कर चुके हैं. आम तौर पर #लोकसभा में बैठने की शुरुआत शून्यकाल से होती है और #राज्यसभा में बैठने की शुरुआत प्रश्नकाल से होती है. कृपया इसकी जांच कराएं. @SrBachchan @LokSabhaSectt @babubasu

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद सिद्धार्थ बसु ने ट्विटर पर जवाब दिया,

"कोई त्रुटि नहीं. कृपया लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों के लिए हैंडबुक देखें. दोनों सदनों में, जब तक अध्यक्ष द्वारा निर्देशित नहीं किया जाता है, पारंपरिक रूप से बैठकें प्रश्नकाल से शुरू होती हैं. उसके बाद शून्यकाल होता है.

प्रतिक्रिया के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए यूजर ने फिर से लिखा,

“श्री बसु, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. मैंने लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइटों पर दी गई जानकारी को क्रॉस चेक किया. दो स्क्रीनशॉट इस बात की गवाही देते हैं कि प्रश्न और उत्तर दोनों गलत थे." बता दें कि राज्यसभा की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होती है. यूजर वेबसाइटों के स्क्रीनशॉट भी अपलोड किए. लेकिन बसु अपनी प्रतिक्रिया पर अड़े रहे.

कौन बनेगा करोड़पति के इस एडिशन (संस्करण) के बारे में बोलते हुए सिद्धार्थ बसु ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

"केबीसी कभी केवल एक क्विज शो नहीं रहा है. प्रतिभागियों की कहानियां हमेशा मायने रखती हैं और यही कारण है कि पहला सीजन इतना लोकप्रिय था. हालांकि यह कभी सोब कहानियां (Sob Stories) नहीं रही हैं. अगर लोग भावुक हो जाते हैं, तो यह बनावटी या बनाया हुआ नहीं है. दर्शकों की भारी मात्रा और Larger than Life होस्ट के साथ जीवन बदलने वाले शो के लिए यह स्वाभाविक है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT