Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फारुख के आरोप पर अनुष्का को गुस्सा आया,पुराने विवाद का सच भी बताया

फारुख के आरोप पर अनुष्का को गुस्सा आया,पुराने विवाद का सच भी बताया

अनुष्का शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से लेकर सलेक्टर्स की चाय तक पर दिया जवाब

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
अनुष्का शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से लेकर सलेक्टर्स की चाय तक पर दिया जवाब
i
अनुष्का शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से लेकर सलेक्टर्स की चाय तक पर दिया जवाब
(फोटो: IANS)

advertisement

विराट कोहली के कारण अनुष्का शर्मा को अक्सर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने टीम सलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए अनुष्का शर्मा की भी आलोचना की थी. फारुख इंजीनियर ने कहा था कि टीम सलेक्टर्स वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा को चाय परोसा करते थे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और एक्टर अनुष्का शर्मा ने अब इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनका नाम बेवजह हर मामले में घसीटा जाता रहा है.

एक बयान जारी कर अनुष्का ने अपने ऊपर लगे एक-एक आरोपों का जवाब दिया है. अनु्ष्का ने कहा कि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर अब तक चुप रहीं, लेकिन आज उन्होंने ये चुप्पी तोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी चुप्पी इन झूठी खबरों को सच बना रही थी, लेकिन आज ये खत्म हो जाएगा.

फारुख इंजीनियर के चाय परोसने के आरोप पर अनुष्का ने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप के केवल एक मैच में आई थी और फैमिली बॉक्स में बैठी थी, न कि सलेक्टर्स बॉक्स में, लेकिन ऐसे मामलों में सच कहां टिक पाता है. अगर आप सेलेक्शन कमेटी और उसकी योग्यता पर कमेंट करना चाहते हैं, तो बिल्कुल करिए, लेकिन अपने दावों को सनसनीखेज बनाने के लिए मेरा नाम मत घसीटें. मैं किसी को भी ऐसे मामलों में मेरा नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देती.'

अनुष्का शर्मा ने सिर्फ फारुख इंजीनियर के दावों का जवाब नहीं दिया, बल्कि उन सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जो 'क्रिकेट' के कारण उनपर लगते आए हैं.हालांकि इस बयान के आखिरी में अनुष्का ने हल्के अंदाज में लिखा कि वो चाय नहीं कॉफी पसंद करती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का जिम्मा अनुष्का के सिर फूटा था

2015 वर्ल्ड कप की हार का जिम्मा फैंस ने अनुष्का शर्मा के सिर फोड़ा था(फोटो: PTI)
‘मुझे तब मेरे बॉयफ्रेंड और अब पति, विराट की परफॉर्मेंस के लिए दोषी ठहराया गया था और भारतीय क्रिकेट से जुड़ी सबसे आधारहीन चीजों के लिए दोष दिया गया. मैं तब भी चुप रही. मेरा नाम इस तरह की झूठी खबरों में इस्तेमाल किया गया कि मैं बंद कमरे में होने वाली टीम मीटिंग का हिस्सा हूं और सलेक्शन प्रक्रिया को प्रभावित करती हूं. मेरा नाम गलत तरीके से ये कहने के लिए इस्तेमाल किया गया है कि मुझे अलग ट्रीटमेंट दिया जाता है या कैसे मैं विदेशी टूर पर अपने पति के साथ इजाजत से ज्यादा दिन तक रुकती हूं. अगर कोई वाकई बोर्ड से फैक्ट जानने की कोशिश करता, तो पता चलता कि मैंने हमेशा प्रोटोकॉल को फॉलो किया है. मैं हमेशा चुप रही.’
अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने अपने बयान में ये भी साफ किया कि टीम इंडिया के टूर पर वो खुद मैच टिकट खरीदती हैं और अपनी फ्लाइट का खर्चा भी खुद ही देती हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम ऐसी झूठी खबरें दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया कि मेरा टिकट और सुरक्षा का इंतजाम बोर्ड को करना पड़ता है, लेकिन असल में, मैं मैच और फ्लाइट टिकट खुद खरीदती हूं, लेकिन मैं तब भी चुप रही.'

हाई कमिश्नर के साथ फोटो पर भी हुआ था बवाल

(फोटो: ट्विटर/BCCI)

2018 में इंग्लैंड टूर के दौरान, टीम इंडिया को लंदन में इंडियन हाई कमीश्नर ने लंच पर इनवाइट किया था. लंच के बाद रिलीज फोटो में टीम इंडिया के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आईं थीं. इस फोटो के कारण अनुष्का को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर अनुष्का ने कहा कि हाई कमीश्नर की पत्नी ने उनसे फोटो में शामिल होने के लिए कहा था.

‘मेरी आपत्ति के बावजूद हाई कमिश्नर की पत्नी ने मुझे फोटो में शामिल होने के लिए कहा था, और इसपर इतना बवाल मच गया और मुझपर आरोप लगाया गया कि मैं जानबूझकर इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहती थी. इस पूरे मामले पर बोर्ड ने एक ऑफिशियल सफाई भी जारी की थी.’
अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने कहा कि उन्होंने अपना करियर बहुत मेहनत से बनाया है और वो किसी भी कीमत पर इससे समझौता नहीं करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT