advertisement
भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने बीसीसीआई के सेलेक्टर्स को ‘मिकी माउस सेलेक्शन कमेटी’ करार दे दिया है. फारुख का दावा है कि वो सब वर्ल्डकप के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसते थे. साथ ही सीओए को फारुख ने ‘हनीमूनर्स’ कहा.
इसके ठीक बाद अनुष्का ने एक लंबा बयान जारी कर अपने ऊपर लगाए गए कई आरोपों का जवाब दिया. साथ ही आलोचकों को जमकर लताड़ा.
अनुष्का शर्मा ने साफ-साफ कहा कि उनका नाम बेवजह कई मामलों में घसीट लिया जाता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फारुख इंजीनियर ने सेलेक्शन कमेटी की काबिलियत पर भी सवाल उठाए हैं. बता दें कि हाल ही में सीओए ने 33 महीनों का अपना कार्यकाल पूरा किया है और सौरव गांगुली नए बीसीसीआई अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
फारुख इंजीनियर ने सेलेक्शन कमेटी के अनुभव पर सवाल उठाया है. साथ ही सेलेक्शन की प्रक्रिया में कप्तान विराट कोहली के रोल को भी सराहा है. फारुख ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी में दिलिप वेंगसरकर के कद का कोई होना चाहिए.
‘‘वो बस अनुष्का शर्मा को चाय के कप लाकर दे रहे थे.’’
फारुख इंजीनियर ने कहा है कि सीओए हनीमून मना रही थी और उनको क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानकारी नहीं है. फारुख के मुताबिक उन्हें पता चला कि सीओए में से किसी एक ने 3.5 करोड़ लिए. साथ ही उनको मीटिंग्स के लिए हजारों हजार रुपये दिए गए.
फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. साल 1965 में उनको इंडियन क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. मौजूदा वक्त में वो आईपीएल में रेफ्री हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)