Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट-अनुष्का की शाही शादी दिल्ली की इस वेडिंग प्लानर ने कराई

विराट-अनुष्का की शाही शादी दिल्ली की इस वेडिंग प्लानर ने कराई

मिलिए अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली की परफेक्‍ट वेडिंग को अंजाम देने वाली डिजाइनर से...

मोनिका सरूप
सितारे
Updated:
‘विरुष्‍का’ की शादी को ‘फेयरीटेल’ बनाया डिजाइनर देविका नारायण ने
i
‘विरुष्‍का’ की शादी को ‘फेयरीटेल’ बनाया डिजाइनर देविका नारायण ने
(Photo: Stories by Joseph Radhik)

advertisement

विराट और अनुष्का की शानदार शादी के फोटो और वीडियो दीदार कर सभी वाह-वाह कर रहे हैं. इतनी खूबसूरती से इस शादी समारोह का आयोजन किया गया कि देखने वाले तो तारीफ करेंगे ही. अद्भूत लोकेशन, फूलों से सजा मंडप, और वर-वधू के साथ-साथ मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजामात. तैयारी इतनी खास कि लोग सालों तक इस शादी को याद रखेंगे.

विरुष्का की शादी भले ही इटली में हुई. लेकिन इसकी वेडिंग प्लानिंग भारत में की गई थी. भले ही आमलोगों को इस शादी के बारे में कुछ ज्यादा खबर नहीं थी, लेकिन इसकी तैयारी पिछले डेढ़ महीने से चल रही थी. और इस भव्य तैयारी को अंजाम देने में जुटी थी लखनऊ की रहने वाली दिल्ली की वेडिंग प्लानर देविका नारैन और उनके फोटोग्राफर पति जोसेफ राधिक.

देविका ने क्विंट से खास बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने इस शादी को शानदार तरीके से अंजाम तक पहुंचाया.

शादी को दिया परीकथा का रूप


शादी की तैयारी को देखकर एकबारगी ऐसा लगा जैसे बैंड बाजा बारात वाली वेडिंग प्लानर अनुष्का ने खुद ही वेडिंग प्लानिंग की हो. लेकिन वेडिंग प्लानर देविका नारायण और उनके पति जोसेफ राधिक ने मिलकर विरुष्‍का की शादी को एक परीकथा का रूप दिया. देविका ने विरुष्‍का की ‘परफेक्ट वेडिंग’ का खाका खींचा. वहीं 11 दिसंबर को इटली में हुए इस भव्‍य शादी की जो खूबसूरत तस्‍वीरें सामने आई उसके पीछे जोसेफ की नजर थी.

केवल 40 लोग थे शादी में

शादी में केवल 40 गेस्ट शामिल हुए थे और इसे केवल घरवालों तक ही सीमित रखना था. शादी में हुए डेकोरेशन को लेकर देविका बताती हैं कि डेकोरेशन के वक्त उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि ‘घर की शादी’ वाली फीलिंग आए.

सुनिए देविका को-

अनुष्का के बारे में वो कहती है कि वो किसी भी दुल्हन की तरह इस शादी की तैयारियों को लेकर एक्साइटेड थीं. उन्होंने हर एक चीज पर ध्यान दिया कि उनके कपड़ों से ज्वेलरी मैच करे यहां तक की फूल भी.

अनुष्का की शादी को भव्य लुक दिया देविका ने(Photo: Devika Narain & Company)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शादी को लेकर की गई स्पेशल तैयारियों के बारे में देविका ने बताया कि उनकी टीम ने लगातार 45 दिनों तक काम किया. इनमें हाॅलैंड से फूल मंगवाना, इंडिया से सजावट के लिए फैब्रिक मंगवाना शामिल था.

खास तैयारी की गई थी मेंहदी और बाकी फंक्शन की(Photo: Devika Narain & Company)

सभी कुछ बिल्कुल प्लानिंग के साथ हुई

ये हैं विरुष्का की शादी को परीकथा का रूप देने वाले देविका और जोसेफ(Photo: Devika Narain & Company)

खास बात ये है कि विरुष्का की शानदार शादी का आयोजन कराने वाले देव‍िका और जोसेफ खुद इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं. पति-पत्‍नी दोनों ही अपने-अपने काम में टॉप के नाम हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2017,09:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT