विराट और अनुष्का की शानदार शादी के फोटो और वीडियो दीदार कर सभी वाह-वाह कर रहे हैं. इतनी खूबसूरती से इस शादी समारोह का आयोजन किया गया कि देखने वाले तो तारीफ करेंगे ही. अद्भूत लोकेशन, फूलों से सजा मंडप, और वर-वधू के साथ-साथ मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजामात. तैयारी इतनी खास कि लोग सालों तक इस शादी को याद रखेंगे.
विरुष्का की शादी भले ही इटली में हुई. लेकिन इसकी वेडिंग प्लानिंग भारत में की गई थी. भले ही आमलोगों को इस शादी के बारे में कुछ ज्यादा खबर नहीं थी, लेकिन इसकी तैयारी पिछले डेढ़ महीने से चल रही थी. और इस भव्य तैयारी को अंजाम देने में जुटी थी लखनऊ की रहने वाली दिल्ली की वेडिंग प्लानर देविका नारैन और उनके फोटोग्राफर पति जोसेफ राधिक.
देविका ने क्विंट से खास बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने इस शादी को शानदार तरीके से अंजाम तक पहुंचाया.
शादी को दिया परीकथा का रूप
शादी की तैयारी को देखकर एकबारगी ऐसा लगा जैसे बैंड बाजा बारात वाली वेडिंग प्लानर अनुष्का ने खुद ही वेडिंग प्लानिंग की हो. लेकिन वेडिंग प्लानर देविका नारायण और उनके पति जोसेफ राधिक ने मिलकर विरुष्का की शादी को एक परीकथा का रूप दिया. देविका ने विरुष्का की ‘परफेक्ट वेडिंग’ का खाका खींचा. वहीं 11 दिसंबर को इटली में हुए इस भव्य शादी की जो खूबसूरत तस्वीरें सामने आई उसके पीछे जोसेफ की नजर थी.
केवल 40 लोग थे शादी में
शादी में केवल 40 गेस्ट शामिल हुए थे और इसे केवल घरवालों तक ही सीमित रखना था. शादी में हुए डेकोरेशन को लेकर देविका बताती हैं कि डेकोरेशन के वक्त उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि ‘घर की शादी’ वाली फीलिंग आए.
सुनिए देविका को-
अनुष्का के बारे में वो कहती है कि वो किसी भी दुल्हन की तरह इस शादी की तैयारियों को लेकर एक्साइटेड थीं. उन्होंने हर एक चीज पर ध्यान दिया कि उनके कपड़ों से ज्वेलरी मैच करे यहां तक की फूल भी.
शादी को लेकर की गई स्पेशल तैयारियों के बारे में देविका ने बताया कि उनकी टीम ने लगातार 45 दिनों तक काम किया. इनमें हाॅलैंड से फूल मंगवाना, इंडिया से सजावट के लिए फैब्रिक मंगवाना शामिल था.
सभी कुछ बिल्कुल प्लानिंग के साथ हुई
खास बात ये है कि विरुष्का की शानदार शादी का आयोजन कराने वाले देविका और जोसेफ खुद इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं. पति-पत्नी दोनों ही अपने-अपने काम में टॉप के नाम हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)