Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शूटिंग के लिए दिल्ली आए अनुष्का-वरुण, दे रहे रोड सेफ्टी का मैसेज

शूटिंग के लिए दिल्ली आए अनुष्का-वरुण, दे रहे रोड सेफ्टी का मैसेज

अवेयरनेस फैलाने के लिए अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलाया हाथ

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म‘ सूई धागा- मेड इन इंडिया’ की शूटिंग के लिये दिल्ली में हैं.
i
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म‘ सूई धागा- मेड इन इंडिया’ की शूटिंग के लिये दिल्ली में हैं.
(Photo: Yogen Shah; altered by The Quint)

advertisement

सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिये बाॅलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथ मिलाया है. वीडियो मैसेज के जरिए अनुष्का और वरुण रोड सेफ्टी को लेकर अवेयरनेस फैलाएंगे.

ट्रैफिक पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ये दोनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म‘ सूई धागा- मेड इन इंडिया' की शूटिंग के लिये दिल्ली में हैं.

उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चांदनी चौक और शंकर मार्केट में शूटिंग की.

अधिकारी ने बताया, ‘‘सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिये हमलोग उनके साथ कार्यक्रम करना चाहते थे, लेकिन शूटिंग के सिलसिले में वो ज्यादा बिजी हैं. हमने उनका वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है, जिसे हम अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर देंगे.''

ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किये गये एक वीडियो मैसेज में अनुष्का को लोगों से हेलमेट पहनकर टू-व्हीलर चलाने की अपील करते देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर पर वरुण का वीडियो मैसेज भी जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.

वरुण का कट चुका है चालान

दिलचस्प है कि पिछले साल नवंबर में ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार फंस जाने के दौरान वरुण ने एक फैन के साथ कार से झांकते हुए सेल्फी ली थी. इसके लिये मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनका ई-चालान काटा था. वरुण ने बाद में इसके लिये माफी भी मांगी थी.

‘सुई धागा- मेड इन इंडिया' की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी और फिल्म गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म मेक इन इंडिया के मैसेज को बढ़ावा देगी. इससे पहले शरत यशराज बैनर की फिल्म‘ दम लगा के हइशा' बना चुके हैं.

(-इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT