advertisement
साल 2018 में बॉलीवुड में वो फिल्में ज्यादा चर्चा में रहीं, जिनमें डेब्यू करने वाले सितारे, स्टार किड्स थे. एक तरफ बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई है, दूसरी ओर ऐसी फिल्मों का शोर ज्यादा है, जिनमें जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे स्टार किड्स मौजूद हैं.
इनमें से कई को दर्शकों ने पसंद भी किया और कई उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम भी रहे. पर क्या इन स्टार किड्स ने हमें कोई नया चमकता सितारा दिया है?
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान पहली बार फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आईं. फिल्म ने अच्छी कमाई की और हिट साबित हुई. फिल्म क्रिटिक्स ने भी सारा के काम को सराहा.
सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ ‘कॉफी विद करण’ में भी आई थीं, जहां उन्होंने काफी कॉन्फिडेंट होकर जवाब दिए.
अब उनकी अगली फिल्म ‘सिंबा’ रणवीर सिंह के साथ है, जो 28 दिसंबर को रिलीज होगी. सारा से उम्मीदें बढ़ी हैं, तो इस वजह से फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर. इनकी पहली फिल्म थी ‘धड़क’ जिसे करण जौहर ने बनाया था. फिल्म का प्रोमोशन भी खूब जमकर हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली और 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई.
जाह्नवी को लेकर क्रिटिक्स की ओर के मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. जाह्नवी की अगली फिल्म ‘तख्त’ है जो 2019 में आएगी.
सोशल मीडिया पर जाह्नवी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.
ये कहना गलत होगा ईशान खट्टर की पहली फिल्म ‘धड़क’ थी और वो फिल्मी दुनिया में ‘नए’ हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान ने इससे पहले विश्व प्रसिद्ध डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म ‘बेयोंड द क्लाउड्स’ में मुख्य किरदार निभाया था. उससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
‘धड़क’ में काम करने के बाद ईशान की काफी क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी.
क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने कहा था, '‘अगर सलमान खान मेरे साले न होते, तो मुझे कोई फिल्म नहीं मिलती’'
‘लवयात्री’ में भले ही आयुष की परफॉर्मेंस फीकी थी, पर इस फिल्म के प्रोमोशन में कोई कमी नहीं थी. इस वजह से फिल्म ने बहुत सुर्खियां बटोरीं.
रोहन मेहरा फिल्म ‘बाजार’ में सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ नजर आए थे. पूर्व अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने कहा था, '‘ये फिल्म मुझे मेहनत की वजह से मिली है, न कि अपने पिता के नाम की वजह से.’'
रोहन ने बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए डायरेक्टर निखिल आडवानी को अप्रोच किया था. पहले उनका नाम फिल्म के संभावित कलाकारों की सूची में नहीं था, पर आखिरकार ये फिल्म उनको मिली.
रोहन ने इस फिल्म में अपना लोहा तो मनवा लिया, पर स्क्रीन पर उनका वो करिश्मा नजर नहीं आया. अब देखना होगा कि क्या उनको 2019 में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है या नहीं.
मलयाली सिनेमा के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले ममूटी के बेटे दलकेर सलमान ने पहले 6 साल दक्षिण की फिल्मों में काम किया. उसके बाद फिल्म ‘कारवां’ में मिथिला पालकर और इरफान के साथ बॉलीवुड में पदार्पण किया.
इस फिल्म में उनकी एक्टिंग बेहद सहज है और सलमान ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. अब उनकी अगली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ होगी, जिससे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)