advertisement
देशभर में आज चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. 11 अप्रैल से शुरू हुए चुनावों में जहां आपको पूरा देश अपना वोट डालता दिखेगा, वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार समेत कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इंडिया में वोट नहीं डाल सकते.
आलिया भट्ट के भी पास भारत की नागरिकता नहीं है. उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिशर है और इस कारण आलिया के पास भी भारत का पासपोर्ट नहीं है. आलिया तभी वोट कर सकती हैं जब वो अपने ब्रिटिश पासपोर्ट को बाय-बाय कह दें.
कटरीना कैफ का जन्म हांंगकांग में हुआ था और वो दुनिया के कई देशों में रही हैं, लेकिन उनके पास भी पासपोर्ट ब्रिटेन का है. कटरीना की नागरिकता ब्रिटेन की है.
सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव और हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखने वाले अक्षय दरअसल इंडिया के वोटर नहीं हैं. अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ और वो दिल्ली की गलियों में पले- बढ़े, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग ले रहे थे. बॉलीवुड में अक्षय कुमार को एक देशभक्त के रुप में जाना जाता है लेकिन उन्होंने अपनी भारतीय नागरिकता त्याग दी थी. उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है और इसी की वजह से वो देश में वोट नहीं कर सकते. कनाडा ने उन्हें वहां की नागरिकता बतौर सम्मान दी हुई है.
मिस श्रीलंका 2006 रह चुकीं जैकलीन फर्नांडिज के श्रीलंका का पासपोर्ट है.
आमिर खान के भांजे इमरान खान भी भारत में वोट नहीं डाल सकते, क्योंकि उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है.
सनी का जन्म कनाडा के ऑन्टारियो में हुआ था. उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है, जिस कारण वो मतदान में भाग नहीं ले पाएंगी.
नरगिस फाखरी के पास अमेरिका का पासपोर्ट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)