Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर बार की तरह इस बार भी वोट नहीं दे पाएंगे ये बॉलीवुड स्टार्स

हर बार की तरह इस बार भी वोट नहीं दे पाएंगे ये बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड के ये कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
बॉलीवुड के ये कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे
i
बॉलीवुड के ये कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे
(फोटो: इंस्टाग्राम/आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ)

advertisement

देशभर में आज चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. 11 अप्रैल से शुरू हुए चुनावों में जहां आपको पूरा देश अपना वोट डालता दिखेगा, वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार समेत कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इंडिया में वोट नहीं डाल सकते.

आलिया भट्ट

(फोटो: इंस्टाग्राम/आलिया भट्ट)

आलिया भट्ट के भी पास भारत की नागरिकता नहीं है. उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिशर है और इस कारण आलिया के पास भी भारत का पासपोर्ट नहीं है. आलिया तभी वोट कर सकती हैं जब वो अपने ब्रिटिश पासपोर्ट को बाय-बाय कह दें.

कटरीना कैफ

(फोटो: इंस्टाग्राम/कटरीना कैफ)

कटरीना कैफ का जन्म हांंगकांग में हुआ था और वो दुनिया के कई देशों में रही हैं, लेकिन उनके पास भी पासपोर्ट ब्रिटेन का है. कटरीना की नागरिकता ब्रिटेन की है.

अक्षय कुमार

(फोटो: इंस्टाग्राम/अक्षय कुमार)

सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव और हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखने वाले अक्षय दरअसल इंडिया के वोटर नहीं हैं. अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ और वो दिल्ली की गलियों में पले- बढ़े, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग ले रहे थे. बॉलीवुड में अक्षय कुमार को एक देशभक्त के रुप में जाना जाता है लेकिन उन्होंने अपनी भारतीय नागरिकता त्याग दी थी. उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है और इसी की वजह से वो देश में वोट नहीं कर सकते. कनाडा ने उन्हें वहां की नागरिकता बतौर सम्मान दी हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैकलीन फर्नांडिज

(फोटो: इंस्टाग्राम/जैकलीन फर्नांडिज)

मिस श्रीलंका 2006 रह चुकीं जैकलीन फर्नांडिज के श्रीलंका का पासपोर्ट है.

इमरान खान

(फोटो: इंस्टाग्राम/इमरान खान)

आमिर खान के भांजे इमरान खान भी भारत में वोट नहीं डाल सकते, क्योंकि उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है.

सनी लियोनी

(फोटो: इंस्टाग्राम/सनी लियोनी)

सनी का जन्म कनाडा के ऑन्टारियो में हुआ था. उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है, जिस कारण वो मतदान में भाग नहीं ले पाएंगी.

नरगिस फाखरी

(फोटो: इंस्टाग्राम/नरगिस फाखरी)

नरगिस फाखरी के पास अमेरिका का पासपोर्ट है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Apr 2019,05:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT