Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नहीं रहे शाहरुख को ‘फौजी’ बनाने वाले डायरेक्टर राज कपूर

नहीं रहे शाहरुख को ‘फौजी’ बनाने वाले डायरेक्टर राज कपूर

कर्नल राज कपूर ने शाहरुख को ‘फौजी’ में किया था लॉन्च

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
कर्नल राज कपूर ने शाहरुख को ‘फौजी’ में किया था लॉन्च
i
कर्नल राज कपूर ने शाहरुख को ‘फौजी’ में किया था लॉन्च
(फोटो: YouTube)

advertisement

शाहरुख खान को एक्टिंग का ब्रेक देने वाले कर्नल राज कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार, 11 अप्रैल को दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ. राज कपूर ने शाहरुख को 1988 के हिट सीरियल फौजी में ब्रेक दिया था. उनके निधन पर दुख जताते हुए शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा,

‘उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे उत्साहित किया. इस आदमी ने एक लड़के को फौजी बनाया. आपकी याद आएगी सर... हमेशा. दुआ है कि आपको अपने नए मिशन में शांति मिले.’

डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी एक किस्सा याद करते हुए बताया, जब राज कपूर ने उनकी मुलाकात शाहरुख से करवाई थी. शेखर कपूर ने लिखा, 'हां, मुझे अच्छे से वो दिन याद है जब फौजी के दौरान कर्नल आपको मेरे घर लेकर आए थे. उन्होंने कहा था, इस आदमी को देखना. और वो एकदम सही थे.'

शाहरुख ने शेखर कपूर को जवाब में लिखा किकर्नल राज कपूर में कुछ ऐसी बात थी कि वो परेशानियों के बीच भी आपको हंसा देते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘मैंने शाहरुख को नहीं बनाया’

राज कपूर की बेटी रितंभरा ने IANS को बताया कि उनके पिता की मौत अचानक हुई. 'उनकी मौत रात 10:10 बजे हुई. वो पिछले कुछ समय से अस्पताल में थे, लेकिन उनकी मौत अचानक हुई.'

साल 2016 में आई समर खान की किताब SRK: 25 Years of a Life में कपूर ने बताया था कि लोग उन्हें केवल इसलिए जानते हैं कि उन्होंने शाहरुख को ढूंढ निकाला. उन्होंने कहा था,

‘मैं एक एक्टर हूं, मैंने तीन लड़ाइयां लड़ीं, लेकिन अगर किसी को कुछ याद है तो वो ये कि मैंने 20 साल पहले शाहरुख को लॉन्च किया था. मुझे ये देख के हैरानी होती है कि मुझे उस चीज के लिए क्रेडिट दिया जा रहा है जिसमें मेरा कोई रोल नहीं है. शाहरुख के पेरेंट्स ने उन्हें बनाया, मैंने नहीं. मैंने उन्हें सुपरस्टार नहीं बनाया, मैंने बस सही रोल के लिए सही व्यक्ति का चुनाव किया.’

सेना से सन्यास लेने के बाद कर्नल राज कपूर मुंबई एक्टिंग करने आए थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और कई बतौर प्रोड्यूसर बनाई. कुछ सालों पहले उन्होंने अपनी किताब ‘When Shiva Smiles’ रिलीज की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT