Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज कुंद्रा को जेल,ड्रग केस में आर्यन खान..2021 में बॉलीवुड पर विवादों का साया

राज कुंद्रा को जेल,ड्रग केस में आर्यन खान..2021 में बॉलीवुड पर विवादों का साया

आई टी रेड से लेकर ड्रग्स केस तक सभी मामलों की लिस्ट

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>आर्यन खान से राज कुन्द्रा तक बॉलीवुड के वो मामले जिनपर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई</p></div>
i

आर्यन खान से राज कुन्द्रा तक बॉलीवुड के वो मामले जिनपर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई

(Photo:Altered By QuintHindi)

advertisement

बॉलीवुड (Bollywood) के लिए 2021 कुछ खास अच्छा नहीं रहा, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से लेकर शाहरुख खान के शाहबजादे आर्यन खान की गिरफ्तारी तक कई सेलेब्स कंट्रोवर्सी में रहे. इस बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं हुईं, जो बड़े विवाद की वजह बनी.

आर्यन खान ड्रग्स केस

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आर्यन को कुछ दिनों तक एनसीबी ने कस्टडी में रखा और उसके बाद जेल भेज दिया गया.

आर्यन खान की तरफ से एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. उसके बाद आर्यन ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.

20 दिनों से अधिक समय तक ऑर्थर रोड जेल में रहने के बाद 28 अक्टूबर को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली.

जैकलिन और नोरा फतेही मनी लॉन्ड्रिंग केस

विवादों में जैकलिन

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित 200 करोड़ रूपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा समन किया गया. सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें जैकलिन सुकेश चंद्रशेखर के साथ नजर आ रहीं थी.

पिछले दिनों 5 दिसंबर को जैकलिन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. वो दुबई के लिए निकल रही थीं, लेकिन उन्हें विदेश जाने से रोका गया और इस दौरान ईडी द्वारा उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस

जेल गए राज

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुलाई में पॉर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

राज कुंद्रा को इस मामले में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे समेत पांच और लोगों के साथ आरोपी बनाया गया था. बाद में राज कुंद्रा को जमानत मिली और रिहा कर दिया गया. पिछले दिनों बुधवार, 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा को गिरफ्तारी से चार सप्ताह की राहत दी है.

अनन्या पांडेय ड्रग्स केस

आर्यन केस में अनन्या पांडेय

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडेय को ड्रग्स केस में एनसीबी ने तलब किया था. आर्यन खान की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही अभिनेत्री अनन्या पांडेय का नाम भी ड्रग्स केस में आया था.

इस मामले में अनन्या पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने आर्यन खान के साथ ड्रग्स से संबंधित कुछ बातचीत की है.

आर्यन खान और अनन्या के बीच कथित तौर पर हुए कुछ चैट्स भी लीक हुए थे, जिस पर उन्होंने इनकार कर दिया था कि इन चैट्स से उनका कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंगना रनौत के विवादित बोल

बयानों की वजह से चर्चा में रहीं कंगना

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले दिनों कई कॉन्ट्रवर्सीज का हिस्सा बनीं. उन्होंने 1947 में भारत देश को मिली आजादी को भीख बताया, केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के विरोध में बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट एक बड़ी बहस होती हुई दिखी.

इसके अलावा कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी. कंगना रनौत के विवादित बयानों की वजह से उन पर कई एफआईआर भी दर्ज किए गए.

पिछले दिनों उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि पंजाब में उनकी कार पर एक भीड़ ने हमला कर दिया है.

बता दें कि किसान आंदोलन पर कंगना द्वारा दिए गए बयानों की वजह से उनके और गायक दिलजीत दोसांझ के साथ ट्विटर वॉर भी हुआ. कंगना के विवादित बयानों वजह से ट्विटर के द्वारा उनका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया.

दोस्ताना-2 से कार्तिक आर्यन का एलिमिनेशन

दोस्ताना से आउट कार्तिक

(फोटो- क्विंट  हिन्दी)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस साल भी नेपोटिज्म की बहस देखने को मिली. ये मामला तब सामने आया जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘दोस्ताना-2’ से कार्तिक आर्यन को हटाने की घोषणा की.

प्रोडक्शन हाउस की ओर से दावा किया गया कि कार्तिक के बिजी शेड्यूल कारण उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया.

बता दें कि अभी तक कार्तिक आर्यन की ओर से इस मामले पर कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में जब उनसे उस मामले से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता.

वेब सीरीज तांडव पर विवाद

तांडव पर विवाद

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज रिलीज होने के बाद विवाद की एक वजह बनी.

सीरीज पर एक विशेष वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था और कई सांस्कृतिक और सामाजिक ग्रुप द्वारा इसकी भारी आलोचना की गई.

वेब सीरीज तांडव के खिलाफ देश भर से कई शिकायतें दर्ज की गईं. सीरीज के निर्माताओं को माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान यह भी देखा गया कि सैफ अली खान के घर के बाहर सेक्योरिटी बढ़ी दी गई थी.

तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स की रेड

तापसी के घर रेड

(फोटो-  क्विंट हिन्दी)

पिछले दिनों मार्च में आयकर विभाग (Income Tax Depatment) ने बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा था.

उनके घर पर रेड पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. इस मामले में एक्टर कंगना रनौत ने भी ट्वीट करते हुए आलोचना की थी.

सोनू सूद के घर आईटी रेड

सोनू भी मुसीबत में

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

पिछले दिनों सितंबर में सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग (IT) के अधिकारियों ने छापा मारा.

आईटी विभाग ने कथित तौर पर कहा थी कि सोनू सूद ने 20 करोड़ रुपये से अधिक के करों की चोरी की है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी विभाग ने यह भी कहा थी कि सूद के गैर-लाभकारी संगठन ने भी क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये जुटाए.

विभाग की ओर से कहा गया कि यह विदेशी फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन (FCR) एक्ट का उल्लंघन है जो इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT