भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढते मामले और WHO का ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीन का कम असर वाला बयान चिंता बढ़ाते हैं ऐसे में देश के राज्यों ने कोरोना को लेकर नियम कानूनों में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई भी इस समय सख्ती दिखा रही है जहां रैली करना, जमावड़ा करने पर पाबंदी है उस बीच मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रविवार 12 दिसंबर की रात एक कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. जिसको देखते हुए मुंबई के वकोला पुलिस ने कोरोना नियमों का उलंघन का मामला दर्ज किया है.
खबर है कि इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी मौजूद थे.
जिस कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में जमा लोगों की वजह से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ी. केनेडियन रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) का कॉनसर्ट था जिसके कई वीडियोज और फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस कॉन्सर्ट में कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए थे. कॉन्सर्ट में अभिनेत्री सारा अली खान, उनके भाई इब्राहिम अली खान, जान्हवी कपूर, शिबानी दांडेकर और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर शामिल हुए थे.
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने मुंबई में पिछले शनिवार और रविवार को धारा 144 लागू की हुई थी. अब मुंबई पुलिस ने कॉन्सर्ट करवाने वाले (ऑर्गेनाइजर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)