Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: दीपिका, अक्षय से लेकर अमिताभ तक ने बजाई ताली-थाली

कोरोनावायरस: दीपिका, अक्षय से लेकर अमिताभ तक ने बजाई ताली-थाली

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों को सलाम कहा

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों को सलाम कहा
i
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों को सलाम कहा
(फोटो: Twitter/@SrBachchan, @RanveerOfficial) 

advertisement

भारत कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहा है. देश में संक्रमण के कुल कन्फर्म मामले 340 से ज्यादा हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च को देश के नाम संबोधन में लोगों से रविवार 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था. इसके साथ ही पीएम ने 22 मार्च की शाम 5 बजे ताली, थाली या घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करने का भी आग्रह किया था. आज लोगों ने पीएम की इन दोनों बातों का पालन बखूबी किया.

शाम के 5 बजते ही लोग अपनी-अपनी बालकनी में आए और उन्होंने तालियां और थालियां बजाईं. आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटीज ने भी पीएम के आग्रह को मान कर डॉक्टरों को शुक्रिया कहा.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी परिवार के साथ बालकनी में तालियां बजाईं.

पद्मश्री से सम्मानित गायक अदनान सामी ने लोगों के तालियां-थालियां बजाने को 'रोंगटे खड़े' करना वाला क्षण बताया.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों को सलाम कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्टर रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण की ताली बजाते हुए फोटो शेयर की है.

एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन ने भी स्वाथ्य कर्मियों और डॉक्टरों के सम्मान में वीडियो शेयर किया है.

एक्टर अनुपम खेर ने भी थाली बजाते हुए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लोगों को साथ लाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा है.

कोरोनावायरस के खिलाफ ‘जनता कर्फ्यू

देश भर में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ दूध, दवाई जैसी जरूरी चीजों की दुकानें ही खुली हुई हैं. हालांकि अब देश में कोरोनावायरस से प्रभावित 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही इन जिलों में मेट्रो और अंतरराज्यीय बसें सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.

राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड में 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2020,06:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT