Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए कौन हैं कांग्रेस जॉइन करने वाली ‘देसी क्वीन सपना चौधरी’

जानिए कौन हैं कांग्रेस जॉइन करने वाली ‘देसी क्वीन सपना चौधरी’

सपना के गानों के धूम इतनी है कि उन्हें यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश तक के गांवों कसबों में सुना जा सकता है

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
सपना चौधरी की  पॉपुलैरिटी ने ही उन्हें ‘देसी क्वीन’ का दर्जा दिलाया है
i
सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी ने ही उन्हें ‘देसी क्वीन’ का दर्जा दिलाया है
(फोटो: यूट्यूब)

advertisement

सपना चौधरी, हरियाणा की वो डांसर जिसके वीडियो यूट्यूब पर करोड़ों लोग देखते हैं. यही नहीं जहां सपना का डांस प्रोग्राम होता है वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. सपना के गानों की धूम इतनी है कि उन्हें हरियाणा के अलावा भी कई राज्यों में देखा जाता है. सपना की इसी पॉपुलैरिटी ने उन्हें देसी क्वीन का दर्जा दिलाया है.

शनिवार को सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. अटकलें हैं कि वो लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि सपना चौधरी है कौन जिसके कांग्रेस जॉइन करने पर सियासी चर्चा गर्मा गई है.

रोहतक की लड़की जिसने बॉलीवुड तक का सफर तय किया

सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा को रोहतक में हुआ. पिता प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और एक आम परिवार से थे. सपना ने कम उम्र में ही पिता को खो दिया और परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. ऐसे में सपना ने ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बतौर डांसर वो काम कर अपने परिवार का गुजारा चलाने लगीं. सपना का डांस हरियाणा के लोगों को खूब भाने लगा और उसके प्रोग्राम मेें भीड़ बढ़ने लगी.

सपना के वीडियो जब यूट्यूब पर आए तो उसने सपना के करियर को बड़ी उछाल दी और वो रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. सपना के कई वीडियो को तो 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. सपना के एक वीडियो ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर सबसे ज्यादा 340 मिलियन व्यू हैं.

सपना सिर्फ यूट्यूब और स्टेज शो तक ही सीमित नहीं हैं. साल 2018 में वो 2 बॉलीवुड फिल्मों ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में नजर आईं. नानू की जानू में तो गाना उनके ठुमकों पर ही बना था. इस गाने में वो अपने खास अंदाज में नजर आईं थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिग बॉस से मिला बड़ा फेम

सपना जब इंटरनेट पर बड़ा नाम हो गईं थी तब उनको बिग बॉस से बुलावा आया. सपना ने बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं और उसके बाद उनको दुनियाभर के लोग जानने लगे. हालांकि वो बिग बॉस में कॉमनर के रूप में गई थीं न कि किसी सेलेब्रिटी के रूप में.

विवादों से रहा है नाता

जहां इतनी पॉपुलैरिटी है वहां विवाद भी होगा ही. साल 2016 में अचानक से खबर आई थी कि सपना ने सुसाइड की कोशिश की है. सपना ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया.

सुसाइड की कोशिश की वजह ये बताई गई थी कि अपनी ‘बिगड़ग्या’ नाम की रागिनी में उन्होंने कुछ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इससे एक समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो गई. सपना के खिलाफ खूब कैंपेन चले, उनको धमकियां मिलने लगी और वो तनाव में आ गईं. इसके बाद ये आत्महत्या का कदम उठाया था. हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2019,10:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT