advertisement
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. शनिवार देर शाम उन्होंने दिल्ली के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे चुनाव भी लड़ सकती हैं.
सपना पिछले कुछ समय से लगातार कांग्रेस के संपर्क में थीं. पिछले दिनों उन्हें कांग्रेस हेडक्वार्टर पर भी देखा गया था. वो लगातार सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर राय भी रखती हैं.
सपना का जन्म रोहतक में हुआ. कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया. इसके बाद उन्होंने अपना रुझान डांस की तरफ किया. उन्होंने करियर की शुरूआत आर्केस्ट्रा से की. सपना ने अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में भी काम किया है. सपना चौधरी पर फिल्माया गया ये गाना तेरी लत लग जाएगी को भी यू-ट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा भी सपना के कई ऐसे गाने हैं जिनकी व्यूज करोड़ों में है.
सपना चौधरी का विवादों से भी संबंध रहा है. वे अपनी एक रागिनी के चलते आलोचना का शिकार हो गई थीं. बिगड़ग्या नाम की रागिनी में उन्होंने कुछ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी.
पढ़ें ये भी: सपना चौधरी और सुनील ग्रोवर का ये डांस आपको कर देगा घायल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Mar 2019,11:33 PM IST