Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर फिर दीपिका पादुकोण का जलवा - 6 Photos
कान्स की ज्यूरी में शामिल एक्टर दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपने फैशन से रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए.
क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
i
लुई वुत्तौं में दीपिका पादुकोण
(फोटो: इंस्टाग्राम/दीपिका पादुकोण)
✕
advertisement
Cannes 2022 की ज्यूरी में शामिल एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर अपने फैशन से कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए. Decision To Leave के प्रीमियर के लिए दीपिका ने फ्रेंच लग्जरी हाउस लुई वुतौं (Louis Vuitton) का काले रंग का गाउन पहना.
प्लन्जिंग नेकलाइन वाले इस स्ट्रैपी गाउन में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं. पहले ही अपने आई-मेकअप से सुर्खियां बटोर चुकीं दीपिका ने इस गाउन के लिए भी डार्क स्मोकी मेकअप और हेयर बन स्टाइल को चुना.
एक्टर और दीपिका के पति रणवीर सिंह भी कान्स पहुंच चुके हैं. हाल ही में दीपिका और रणवीर का कान्स की ज्यूरी मेंबर रेबेक्का हॉल के साथ पार्टी करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आया था.
'हम सबकुछ सही कर रहे हैं'
Film Companion से बात करते हुए दीपिका ने भारतीय फिल्मों को कान्स जैसा स्टेज मिलने के सवाल पर कहा था, "अगर आपने मुझसे ये सवाल इस एक्सपीरियंस (ज्यूरी) से पहले पूछा होता, तो मैं शायद ये कहती कि इसका कंटेंट से कुछ लेना-देना है. अब मुझे यकीन है कि ये सलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ा है."
"मैंने फिल्में देखीं और सोच में पड़ गई कि हमारी ये फिल्म यहां क्यों नहीं है. मैं जीतने की बात भी नहीं कर रही, वो तो दूसरी बात है. मुझे विश्वास होने लगा है कि इसका सलेक्शन प्रक्रिया से कुछ लेना-देना है, क्योंकि मुझे लगता है कि हमारी बहुत सारी फिल्में यहां होने के लायक हैं. मैं चाहती हूं कि हमारे लेखकों, फिल्म प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स को पता चले कि हम सब कुछ बिल्कुल सही कर रहे हैं."
दीपिका पादुकोण
भारत को इस कान्स फिल्म फेस्टिवल के Marche du Film के लिए 'कंट्री ऑफ ऑनर' चुना गया है. Marche du Film कान्स फिल्म फेस्टिवल का बिजनेस पार्ट है. ये पहली बार है जब किसी देश को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान मिला है.